
राहुल गांधी के बिहार दौरे के बीच VIP ने ठोकी ताल, डिप्टी सीएम पद समेत इतनी सीटों की कर दी मांग
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को बिहार आये. बेगूसराय में राहुल ने कन्हैया कुमार की पदयात्रा में भाग लिया. कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि इस दौरान हजारों लोग शामिल हुए. इसी बीच महागठबंधन में साथी दल VIP ने 60 सीट पर चुनाव लड़ने का दावा किया है.
Rahul Gandhi: बिहार में इस साल होने वाले चुनाव को लेकर राजनितिक पारा हर रोज हाई हो रहा है. सोमवार को राहुल गांधी बिहार आये. यहां उन्होंने कई बैठक में भाग लिया. चुनावी तैयारियों के मद्देनजर राहुल गांधी का यह दौरा अहम माना जा रहा है. इसी बीच महागठबंधन में शामिल VIP ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने और डिप्टी सीएम पद की मांग की है.
क्या बोले VIP प्रवक्ता
VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि हाल ही में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 60 सीटों पर चुनाव लड़ने के प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई थी. उन्होंने यह भी कहा कि पिछड़ा समाज से आने वाले तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, और अतिपिछड़ा समाज से मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम बनाने पर भी किसी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए.
क्या बोले थे पार्टी प्रमुख
पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा था, “पार्टी अपनी पहचान बना चुकी है. पार्टी के साथ आठ से दस प्रतिशत वोट हैं. बिहार में वीआईपी 150 सीटों पर निर्णायक भूमिका में है. इन सीटों पर हम परिणाम प्रभावित करने की ताकत रखते हैं. इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी 60 सीटों पर लड़ेगी. शेष सीट हम सहयोगियों के लिए छोड़ेंगे.”
उन्होंने आगे कहा था, “हम टिकट मांगने वाले नहीं, बांटने वाले हैं. हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि समझौता हो. हमारे लिए गठबंधन जरूरी है. उन्होंने सहयोगियों को भरोसा देते हुए कहा कि जहां पर हमारे सहयोगी लड़ेंगे, वहां हम उन्हें जीत दिलाने में मदद करेंगे.”