
राहुल गांधी पर भड़के गिरिराज सिंह, कहा- ‘ये यूपी का रिफ्यूजी…’
बिहार में जहां राजनीति जोरों पर है तो वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैं, क्योंकि उन्हें मोदी कैबिनेट 3.0 में जगह मिली है. इसके साथ ही वह इन दिनों लगातार विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं और कई मुद्दों पर उन्हें घेर रहे हैं.
बिहार में जहां राजनीति जोरों पर है तो वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों काफी चर्चा में हैं, क्योंकि उन्हें मोदी कैबिनेट 3.0 में जगह मिली है. इसके साथ ही वह इन दिनों लगातार विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं और कई मुद्दों पर उन्हें घेर रहे हैं. वहीं एक बार फिर उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बता दें कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”ये यूपी का रिफ्यूजी लगे हाथ पीएम के खिलाफ लड़ रहे अजय राय जी को भी बेकार बता रहे हैं.”
गिरिराज सिंह ने एक्स पर लिखी ये बात
आपको बता दें कि गिरिराज सिंह ने अपने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि ”पूरे गांधी परिवार में इनसे बड़ा निकम्मा और भगोड़ा कोई नहीं हुआ. वे खुद 3 बार से लगातार हार का सामना नहीं कर पाए तो अब अपनी बहन को आगे कर दिया. ये यूपी का रिफ्यूजी लगे हाथ पीएम के खिलाफ़ लड़ रहे अजय राय जी को भी बेकार बता रहे हैं.”
राहुल गांधी ने रायबरेली पर दिया था ये बयान
इसके अलावा आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल और प्रियंका गांधी मंगलवार को पहली बार रायबरेली पहुंचे. रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़तीं तो वह प्रधानमंत्री मोदी को दो से तीन लाख वोटों से हरा देतीं. वहीं, इस बयान पर राजनीति गरमा गई है और अब भाजपा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस पर जमकर हमला बोल रहे हैं.
मोदी कैबिनेट में 71 मंत्रियों ने ली है शपथ
इसके साथ ही आपको बता दें कि मोदी 3.0 सरकार के गठन के समय 71 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी. इन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. भारत के राष्ट्रपति की ओर से प्रधानमंत्री की सलाह पर केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा किया गया है। इस प्रकार, पीएम नरेंद्र मोदी के पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग के साथ-साथ सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे और अन्य सभी विभाग हैं जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, ये विभाग पीएम मोदी के पास हैं.