Home खास खबर विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे राहुल गांधी, 15 दलों के नेता रहेंगे मौजूद

विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे राहुल गांधी, 15 दलों के नेता रहेंगे मौजूद

4 second read
Comments Off on विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे राहुल गांधी, 15 दलों के नेता रहेंगे मौजूद
0
131

 विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने पटना पहुंचे राहुल गांधी, 15 दलों के नेता रहेंगे मौजूद

 

राजधानी पटना में आज विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है. इस बैठक में हिस्सा लेने वाले नेता पटना पहुंचने लगे हैं. राहुल गांधी भी पटना पहुंच गए हैं.

 

राजधानी पटना में आज विपक्षी दलों की बैठक होने वाली है. इस बैठक में हिस्सा लेने वाले नेता पटना पहुंचने लगे हैं. राहुल गांधी भी पटना पहुंच गए हैं. यहां राहुल का सदाकत आश्रम जाने का कार्यक्रम है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी साथ रहेंगे. यहां डॉ. अंबेडकर की मूर्ति का लोकार्पण करेंगे और बैठक में शामिल होंगे. विपक्षी बैठक से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान सामने आया है. खड़गे ने कहा कि हम सब मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ना चाहते हैं. बीजेपी को इस देश से बाहर करना चाहते हैं. पटना में एक अच्छी राय बनेगी. राहुल गांधी ने पहले ही विपक्षी एकता की शुरूआत की थी. यह बैठक उसी का हिस्सा है. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला पटना पहुंच गए हैं.

सदाकत आश्रम में तैयारी पूरी

सदाकत आश्रम में तैयारी पूरी कर ली गई है. 70,000 स्क्वायर फीट में बनाए गए पंडाल में कार्यकर्ताओं का जत्था पहुंचने लगा है. लंबे समय बाद कांग्रेस मुख्यालय में बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. विपक्षी एकता के बैठक के पहले राहुल गांधी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा कि राहुल गांधी के भारत यात्रा से देश में जो प्रभाव पड़ा है उसी का परिणाम है कि हालिया दिनों में हुए चुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में आया है. भारतीय जनता पार्टी एक्सपोज हो चुकी है. अब देश में नफरत की राजनीति नहीं चलेगी.

गुरुवार को ये नेता पहुंचे

गुरुवार को 4 राज्यों के सीएम और 1 पूर्व मुख्यमंत्री बिहार पहुंच गए हैं. इनमें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी विपक्ष की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंची.

स्वागत में लगे नीतीश के मंत्री

नीतीश कुमार के 3-3 मंत्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. मंत्री संजय झा, मंत्री लेसी सिंह और शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर उनका स्वागत करते नजर आए. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह भी पटना पहुंचे हैं. वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पटना पहुंचने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. आज भी तमाम विपक्षी दलों के नेता पटना पहुंचेंगे और सीएम नीतीश के आह्वान पर आयोजित बैठक में शामिल होंगे.

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

कटिहार : सदर अस्पताल में धराया चोर, पुलिस को सौंपा बिजली तार की कर रहा था चोरी

सदर अस्पताल में धराया चोर, पुलिस को सौंपा बिजली तार की कर रहा था चोरी कटिहार. सदर अस्पताल …