
पूर्णिया से चोरी हुए प्राचीन अष्टधातु मूर्ति मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
चोरी हुई मूर्तियों के साथ हिरासत में लिए गए 10 चोर,चोरी कर नेपाल में बेचे जाने का प्लान था, लेकिन लॉक डाउन की वजह से बॉर्डर हो गया सील और चोरों को भागने का मौका नहीं मिला । बीते 12 मार्च 2020 को सहायक खजांची थाना क्षेत्र के ठाकुर बारी मंदिर से 3 प्राचीन काल की अष्टधातु मूर्तियां चोरी होने का मामला सामने आया था, जिसके बाद से पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई थी ,इस दरमियान लॉक डाउन लग गया और पुलिस को चोरों तक पहुंचने में आसानी हुई ,इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडे की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन किया था । लगातार तकनीकी अनुसंधान के क्रम में छापेमारी अभियान चलाई गई । इस दरमियान छापेमारी में 10 चोरों को गिरफ्तार किया गया है,सीमांचल के अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तारी में तीनों ही अष्टधातु की मूर्तियां बरामद की गई,गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तीन अष्टधातु की मूर्तियों के अलावा एक आल्टो कार और आठ मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
संवाददाता -विनय ठाकुर