प्रधानमंत्री के साथ रक्षा प्रमुख और सेना प्रमुख भी मौजूद
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह लेह लद्दाख पहुंचे और वहां सैनिकों से मुलाक़ात की। 15 जून को हुए चीन से मुठभेड़ के बाद प्रधानमंत्री का ये पहला दौरा है। बीते 15 जून को हुए चीनी सेना से मुठभेड़ में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे।
सेना से प्रधानमंत्री की मुलाक़ात को सेना की हौसला अफ़ज़ाई के तौर पर देखा जा रहा है। सेना से मुलाक़ात में प्रधानमंत्री के साथ रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख एम एम नरवणे भी मौजूद थे। इस मुलाक़ात में सोशल डिस्टन्सिंग का पूरा ख्याल रखा गया।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री आज सुबह नीमो में थे। इस मुलाक़ात के बाद वो आज शाम को ही वापस दिल्ली लौट जाएंगे।
सिंधु नदी के किनारे ज़ांस्कर रेंज में 11,000 के ऊंचाई पर मौजूद ये इलाका दुनिया के सबसे कठिन क्षेत्रों में आता है।