बिहार में प्रशांत किशोर क्या दिखाएंगे करिश्मा, लालू-नीतीश को लेकर दिया बड़ा बयान, जानें क्या है रणनीति
चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर एक विनिंग फैक्टर की तरह देखे जा रहे हैं. दो अक्टूबर यानि कल जन सुराज की होगी लॉचिंग.
चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर एक विनिंग फैक्टर की तरह देखे जा रहे हैं. जदयू,आरजेडी और भाजपा के बाद अब एक नई पार्टी का राज्य में उदय हो रहा है. दो अक्टूबर को वेटनी कॉलेज ग्राउंड में अपनी पार्टी जन सुराज की लॉन्चिंग करने वाली है. उनका दावा है कि बिहार की राजनीतिक इतिहास के लिए यह दिन काफी बड़ा होगा. आपको बता दें कि बीते दो साल से बिहार के हर जिले में जाकर प्रशांत किशोर लोगों को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो वे लोग बिहार को न सिर्फ उसका पुराना गौरव वापस करेंगे, बल्कि बिहार को देश के तेजी से विकसित होने वाला राज्य बनाएंगे
प्रशांत किशोर का कहना है कि दो अक्टूबर को पार्टी स्थापना के दिन जन सुराज के नेता यानी अध्यक्ष, नेतृत्व परिषद और पार्टी के संविधान का ऐलान भी किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट जोर देकर कहा कि वह न तो इस दल के नेता होंगे और न ही नेतृत्व परिषद में शामिल होने वाले हैं.
प्रशांत के अनुसार, दल बनने के बाद वह पहले की तरह बिहार की पदयात्रा करते रहेंगे. उन्होंने बताया कि दल बनने के बाद अलगे वर्ष की शुरुआत में फरवरी-मार्च के महीने में पटना के गांधी मैदान से जन सुराज बिहार के समग्र विकास को एक ब्लूप्रिंट को जारी किया जाएगा. बिहार के लोगों को यह बताया जाएगा कि कैसे बिहार भी देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो सकता है. हर एक पंचायत का अलग-अलग घोषणापत्र भी जारी होगा.
बिहार भाजपा पर प्रशांत किशोर ने साधा निशाना
प्रशांत किशोर सभी दलों को निशाने पर ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को किसी गांव से खड़ा कर दिया जाए तो उन्हें 10 लोग भी नहीं पहचान पाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने आपको को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का दावा करती है, मगर बिहार में उसकी स्थिति दयनीय है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास बिहार में कोई बढ़ा चेहरा नहीं है.