
द्वारका साउथ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर एक शातिर वाहन-चोर लुटेरे को धर-दबोचा
द्वारका साउथ पुलिस को गुप्त सूचना मिली एक वाहन चोर लूटेरा द्वारका सेक्टर 2.पर किसी लूटपाट के इरादे से आने वाला है सूचना के आधार पर द्वारका एसीपी राजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार द्वारका सेक्टर 1. चौकी इंचार्ज एसआई गणेश कुमार की अगुवाई में हेड कांस्टेबल सतीश कांस्टेबल संजय नूर व सुनील की टीम ने तत्परता दिखाते हुए सेक्टर 2.भास्करचार्य कॉलेज,पावर हाउस के पास जाल बिछाकर बैरिकेड लगाते हुए वाहन चेकिंग शुरू कर दी ।
शाम साढे चार बजे के करीब ब्जाज मोटरसाइकिल सवार एक युवक को आते देखा गया,सूचना-धारक के इशारा करते ही पुलिस टीम ने आरोपी-लुटेरे को दबोच लिया चोरी की मोटरसाइकिल को जब्त करते ही आरोपित लूटेरे को पुलिस हिरासत में ले लिया गया
द्वारका उपायुक्त संतोष कुमार मीणा अनुसार पकड़े गए अभियुक्त की पहचान अश्विनी कुमार उर्फ अनुराग उर्फ मोनू आदर्श कुमार उम्र (29) शाहबाद डेयरी मे रह रहा था,आरोपी का स्थाई निवास गोयला डेयरी नजदीक ताजपुर रोड,डिफेंस कॉलोनी है । इस पर पहले से चोरी का एक मामला रनहोला थाने में दर्ज है ।
पुलिस कड़ी पूछताछ दौरान आरोपी की निशानदेही पर मारुति ईको-कार जिसके आगे पीछे की नंबर-प्लेट आरोपी ने निकाल रखी थी,उत्तम नगर से चोरी की थी जनकपुरी से चोरी की गई दूसरी मारुति-स्विफ्ट कार को बरामद कर लिया,पुलिस सीआरपीसी 41.1(D)की धारा तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपित-लूटेरे ने इसके इलावा अन्य कितनी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है खुलासा करने में जुटी है ।
आरोपी लुटेरे के पकड़े जाने से पुलिस ने एक साथ तीन वाहन चोरी मामलों को सुलझाया है डीसीपी एस.के.मीणा ने द्वारका साउथ टीम की तारीफ करते हुए इसे अत्यंत-काबिले तारीफ बताया ।
SEEMANCHALLIVE