Home खास खबर कोविद-19 संकट ने देश को आत्म निर्भर बनना सिखाया – नरेंद्र मोदी

कोविद-19 संकट ने देश को आत्म निर्भर बनना सिखाया – नरेंद्र मोदी

0 second read
Comments Off on कोविद-19 संकट ने देश को आत्म निर्भर बनना सिखाया – नरेंद्र मोदी
0
420

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ग्राम पंचायतों से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा वार्तालाप करते हुए बताया की कोविद-19 ने देश को ऐसे संकट के दौर में आत्मनिर्भर होना सिखाया है। इस संकट की घड़ी में भारत को किसी भी वस्तु विशेष के लिए किसी के ऊपर निर्भर रहने की कोई आवश्यकता नहीं है, भारत खुद आत्मनिर्भर है, मोदी जी ने ग्राम पंचयतो से ग्रामीण इलाके के जानकारी लेने के दौरान ये बात कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपने कुर्ते के ऊपर लिए हुए गमछे का प्रयोग मास्क के रूप में किया और साथ साथ ग्राम पंचायतों द्वारा अपने अपने ग्रामीण इलाकों में कोरोना महामारी से बचाओ के लिए उठाये गए कदमों की तारीफ़ भी की और उनका हौसला ये कहते हुए बढ़ाया की आप सब से पूरे देश को सीखने के लिए बहुत कुछ है। प्रधानमंत्री ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी से बचने के लिए उठाये गए कदम, शहरी क्षेत्रों के लिए अच्छा उदहारण पेश करती है।

कोरोना वायरस ने हमारे सामने कई मुश्किलें खड़ी की है लेकिन हमे अपने जीवन में हर मुश्किलों से से डटकर सामना करते रहना चाहिए और उनसे हमेशा आगे के लिए सीख लेते रहनी चाहिए। ये संकट हमे ये भी सिखाती है की हम सब मुश्किल घड़ी में चुनातियों का सामने कैसे करते है और ये भी ज्ञात करवाती है की मुश्किल घड़ी में हमें बस अपने ऊपर आत्मनिर्भर रहना चाहिए, प्रधानमंत्री ने वार्तालाप के दौरान कहा।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “हमारे देश के ग्रामीण क्षेत्र ने हमे सिखाया है की हमारी संस्कृति, हमारी परम्परा कैसे इस संकट के घड़ी में हमे बचने का सीख देती है। देश के ग्रामीण क्षेत्रों ने महामारी से बचाओ में, शहरों से अच्छा प्रदर्शन किया है। ग्रामीण क्षेत्र सामजिक दूरी का अनुशाशन के साथ पालन किया है। दो गज की दूरी का पालन हमे इस संकट से बाहर निकाल सकती है।

प्रधानमंत्री ने आज के टेक्नोलॉजी की तारीफ़ पर जोड़ देते हुए कहा, “ऐसे दौर में हमे पास लाने वाला, एक दुसरे से जोड़ने वाला टेक्नोलॉजी ही है जिसकी मदद से हम वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के द्वारा एक दूसरे से मुखातिब हो रहे है।” आगे जोड़ते हुए उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ने पिछले 6 वर्षों में लगातार कार्य करते हुए ये सुनिश्चित करने का प्रयास किया है की हर ग्रामीण क्षेत्र में अच्छे नेटवर्क की सुविधा हो एवं सबके पास मोबाइल हो ताकि सभी लोग आगे बढ़ सके और एक दूसरे से दूर होक भी जुड़े रहे।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने ग्रामीण विकास मंत्रालय के मंत्री, नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिख कर पंचायती राज के सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की थी और उसमें लिखा था की भारत के ग्रामीण क्षेत्रों की आकांक्षों को पूरा करने में पंचायत राज एक अहम भूमिका निभा रहा है।

भारत अभी पूर्ण रूप से प्रधानमंत्री द्वारा किये गए 3 मई तक के देशव्यापी लॉक डाउन में है। प्रधानमंत्री ने अपने बातचीत के अंत में ग्राम पंचायतों को आरोग्य सेतु ऍप के बारे में भी अवगत कराया और बताया की ये ऍप कोरोना महामारी से लड़ने में कितना मददगार साबित हो रहा है। उन्होंने जोड़ देते हुए सभी ग्राम पंचायतों से निवेदन किया की, वो अपने अपने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी लोगो से इस ऍप कीजानकारी साझा करे एवं सभी को इसका इस्तेमाल करने के लिए भी बोले।

कोरोना महामारी से अबतक भारत में 23000 के लगभग केसेस की पुष्टि हो चुकी है जिसमे मरने वालों की संख्या 718 पहुंच गयी है।

Load More Related Articles
Load More By Deep Prakash
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

आई आई टी गाँधी नगर की पी एच डी स्कॉलर ने की आत्महत्या

आत्महत्या करने से पहले कमरे में लिखा “I quit” आई आई टी गांधीनगर की रिसर्च स्कॉ…