Home खास खबर PM Modi Cooking Oil Challenge: देश की 10 हस्तियों को PM मोदी का चैलेंज, मन की बात में उठाया मुद्दा

PM Modi Cooking Oil Challenge: देश की 10 हस्तियों को PM मोदी का चैलेंज, मन की बात में उठाया मुद्दा

12 second read
Comments Off on PM Modi Cooking Oil Challenge: देश की 10 हस्तियों को PM मोदी का चैलेंज, मन की बात में उठाया मुद्दा
0
8

PM Modi Cooking Oil Challenge: देश की 10 हस्तियों को PM मोदी का चैलेंज, मन की बात में उठाया मुद्दा

PM Modi Cooking Oil Challenge: पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में मोटापे का मुद्दा उठाया था। उन्होंने लोगों से खाने के तेल में 10 प्रतिशत की कमी करने का आह्वान किया था। इसको लेकर अब उन्होंने देश की 10 हस्तियों को चैलेंज दिया है।

PM Modi Obesity Awareness Campaign: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मोटापे की समस्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हम हर महीने खाने में 10 प्रतिशत कुकिंग ऑयल कम करके इन छोटे-छोटे प्रयासों के जरिए मोटापे से निपट सकते हैं। पीएम ने कहा कि इसके लिए वे एक अभियान शुरू करेंगे। सोमवार को पीएम मोदी ने इसके तहत अभियान चलाने के लिए 10 लोगों को नामित किया है। उन्होंने 10 हस्तियों के नाम लिखकर कहा कि वे भी 10 लोगों को नामांकित करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो।

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जैसा कि कल की मन की बात में बताया गया था, ‘मैं मोटापे के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने और भोजन में खाद्य तेल की खपत को कम करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए निम्नलिखित लोगों को नामांकित करना चाहता हूं। मैं उनसे यह भी अनुरोध करता हूं कि वे प्रत्येक 10 लोगों को नामांकित करें ताकि हमारा आंदोलन और बड़ा हो’! पोस्ट में पीएम मोदी ने 10 लोगों को चैलेंज दिया है। इनमें उद्यमी आनंद महिंद्रा, दिनेश लाल यादव, मनु भाकर, मीराबाई चानू, मोहनलाल, नंदन नीलकेणी, उमर अब्दुल्ला, आर माधवन, श्रेया घोषाल और सुधा मूर्ति शामिल हैं।

 

ढाई सौ करोड़ लोग ओवरवेट

बता दें कि पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में ओबेसिटी यानी मोटापा का जिक्र किया था। उन्होंने कहा कि एक अध्ययन के अनुसार दुनिया में हर 8 में से 1 व्यक्ति ओबेसिटी की समस्या से परेशान है। बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुना बढ़ गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार 2022 में दुनियाभर में करीब ढाई सौ करोड़ लोग ओवरवेट थे।

खाने में ऑयल 10 प्रतिशत कम करने की चुनौती

पीएम ने कहा कि इस एपिसोड के बाद मैं 10 लोगों को आग्रह करूंगा कि वे अपने खाने के ऑयल को 10 प्रतिशत कम कर सकते हैं? साथ ही वे आगे चलकर 10 लोगों को ऐसी ही चुनौती दें। मुझे विश्वास है कि ओबेसिटी से लड़ने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि भारत खाद्य तेलों का 57 प्रतिशत हिस्सा आयात करता है।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

कटिहार : सदर अस्पताल में धराया चोर, पुलिस को सौंपा बिजली तार की कर रहा था चोरी

सदर अस्पताल में धराया चोर, पुलिस को सौंपा बिजली तार की कर रहा था चोरी कटिहार. सदर अस्पताल …