
PM Kisan Nidhi Yojana: किस वजह से रुक सकती है 19वीं किस्त? पैसे न आएं तो क्या करें किसान
PM Kisan Nidhi Yojana: करोड़ों किसानों के लिए आज बड़ा दिन है, क्योंकि किसानों के पूरे 4 महीने का इंतजार आज खत्म होने वाला है। आज पीएम मोदी किसानों के खातों में 19वीं किस्त की रकम भेजने वाले हैं।
PM Kisan Nidhi Yojana: आज किसानों के बैंक खातों में कुल 22 हजार करोड़ रुपये की राशि भेजी जाएगी। पीएम मोदी खुद पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 19वीं किस्त जारी करेंगे। वहीं, बहुत से किसान ऐसे भी होंगे जिनके इस दौरान पैसे नहीं आएंगे। ऐसी स्थिति में घबराना नहीं, बल्कि कुछ सिंपल से स्टेप्स में अपनी परेशानी का हल खोज लेना है।
दरअसल, योजना के तहत जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन है, उनको लगातार e-KYC कराने के लिए कहा जा रहा था। जो किसान ई-केवाईसी नहीं करा पाए उनके पैसे रुक सकते हैं। इसके अलावा, किन-किस वजह से किस्त रुक सकती है और इसका समाधान कैसे निकालें? यहां पूरा प्रोसेस देखें।
किन कारणों से रुक सकते हैं पैसे?
पीएम किसान योजना के तहत किसानों की किस्त के पैसे कई कारणों के चलते रुक सकते हैं। जिसमें पहला ई-केवाईसी प्रक्रिया न होने या फिर कोई गड़बड़ी होने पर पैसे रुक सकते हैं। इसके अलावा, जिनका बैंक अकाउंट आधार से लिंक नहीं होगा, उनके खाते में पैसे नहीं आएंगे। तीसरा ऑप्शन, अगर बैंक खाते में अगर DBT (Direct Benefit Transfer) ऑप्शन बंद किया हुआ है, तो इस स्थिति में किस्त के पैसे रुक सकते हैं। सरकार किस्त के लाभ के लिए लगातार जमीन का सत्यापन कराने की अपील करती आई है। जिन लोगों की जमीन का सत्यापन नहीं हुआ है, उनके पैसे रुक सकते हैं।
कहां करें शिकायत?
अगर किस्त जारी होने के बाद भी आपके खाते में पैसे नहीं आते हैं, तो इसमें घबराने की जरूरत नहीं है। इस तरह की समस्याओं के लिए कई हेल्प लाइन नंबर और चैट बॉक्स का ऑप्शन भी मिल जाता है। किसान टोल-फ्री हेल्पलाइन 011-23381092 पर फोन करके अपनी समस्या बता सकते हैं। इसके अलावा, pmkisan-ict@gov.in पर भी मेल कर सकते हैं।
AI चैट बॉक्स
जिन किसानों को लिखे बिना ही अपनी समस्या का समाधान निकालना है। उनके लिए पीएम किसान की आधिकारिक साइट पर ही एक एआई चैट बॉक्स दिया गया है, जिसमें किसान अपनी समस्या के बारे में ऑडियो रिकॉर्ड कर बता सकते हैं। इसके अलावा, इसमें लिखकर भी समस्या दर्ज कराई जा सकती है।