प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता के हवाई दौरे के बाद, अम्फान तूफ़ान से हुए नुक्सान के लिए बंगाल को 1000 करोड़ के अंतरिम अग्रिम सहायता देने की बात कही। प्रधानमंत्री मोदी जिन्होंने बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकर के साथ के बंगाल का हवाई दौरे करने के बाद कहा की केंद्र पूर्ण रूप से बंगाल एवं बंगाल के लोगो के लिए खड़ा है और बंगाल को वापस अपने पैरो पर खड़े होने में केंद्र पूरी मदद करेगा।
मोदी ने बसीरहाट में दौरे के बाद कहा, “बंगाल को केंद्र द्वारा 1000 करोड़ की अग्रिम अंतरिम सहायता तुरंत दी जाएगी और केंद्र बंगाल में तूफ़ान के बाद हुए क्षति को ठीक करने में बंगाल की पूरी सहायता करेगा। हम चाहते है की बंगाल जल्द से जल्द अपने पैरो पर वापस खड़ा हो जाये और केंद्र बंगाल के साथ ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति में हमेशा साथ खड़ा है।”
अपने भाषण के वक़्त प्रधानमंत्री अपने मुँह एवं नाक को अपने गमछे से ढके नजर आये और बंगाल की मुख्यमंत्री और राज्यपाल फेस मास्क का उपयोग करते नज़र आये। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री से थोड़ी दूरी बनाकर अलग टेबल कुर्सी पे बैठी हुई नज़र आयी। ऐसा कोरोना महामारी के फैलने को रोकने के लिए किया गया ताकि सोशल डिस्टन्सिंग का सन्देश पूरे भारत में उन्हें देख रही जनता के बीच बना रहे।
अम्फान तूफ़ान की वजह से बंगाल के कई क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए है जिसमे कई हज़ार घर उखड़ गए है। प्रधानमंत्री ने अम्फान तूफ़ान से जिन परिवारों के सदस्यों की मौत हो गयी है, उनके परिवार लिए 2 लाख की सहायता राशि की भी घोषणा की। प्रधानमंत्री ने कहा, “हम बंगाल की जनता को आश्वस्त करना चाहते है की दुःख और तबाही की इस घड़ी में केंद्र बंगाल के साथ कंधे से कंधे मिलकर खड़ा है।”
इससे पहले आज सुबह कोलकाता एयरपोर्ट पर प्रधामंत्री के स्वागत के लिए ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनकर खुद मौजूद थे। बंगाल के दौरे के बाद प्रधानमंत्री ओड़िशा का भी दौरा करेंगे।