बिहार की राजधानी में जल्द चलेगी Metro; नीतीश सरकार ने DMRC को दी 115 करोड़ रुपये की मंजूरी
Patna Metro Project Update: बिहार की नीतीश कुमार के मंत्रीपरिषद की तरफ से मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए DMRC को 115 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है।
Patna Metro Project Update: बिहार के लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई है, ये खुशी बिहार के पटना मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर है। दरअसल, बिहार की नीतीश कुमार के मंत्रीपरिषद की तरफ से मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए DMRC को 115 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। इन पैसों से DMRC कॉरिडोर-1 के लिए एक ट्रेन, मेट्रो लाइन के लिए पटरी और लिफ्ट और एस्केलेटर की खरीदेगी। पहली मेट्रों ट्रेन 3 डब्बों की होगी। खबर है कि 15 अगस्त 2025 को मेट्रो का परिचालन शुरू होगा।
जोर-शोर से तैयारियां शुरू
पटना के कॉरिडोर-1 में मेट्रो का परिचालन वॉकी-टॉकी के साथ किया जाएगा। इस वजह से मेट्रों की एवरेज स्पीड 80 किमी प्रति घंटे से कम होगी। पटना मेट्रो का पहला परिचालन मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और ISBT के बीच से शुरू करने का प्लान है। इसके लिए बिहार की नीतीश सरकार, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की तरफ से जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।
DMRC को मिली 115 करोड़ की मंजूरी
जानकारी के अनुसार, जायका से फंड मिलने में देरी की वजह से कॉरिडोर -1 और कॉरिडोर- 2, ट्रेन के डिब्बे समेत बाकी के उपकरण लगाने के लिए टेंडर जारी नहीं जा सका। जिसकी वजह से राज्य सरकार ने मेट्रो के काम में देरी हो गई। अब राज्य सरकार ने 5 अगस्त 2025 को मेट्रो शुरू करने के लिए DMRC को 115 करोड़ की मंत्रीपरिषद से स्वीकृति दी गई। जानकारी के अनुसार टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड की तरफ से बनाई जाने वाली ट्रेन का पटना के कॉरिडोर-1 में इस्तेमाल किया जाएगा। इसका निर्माण पुणे में किया जा रहा है।