
Patna Metro Project के कॉरिडोर-1 का काम जोरो पर; जानें कब शहर में दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन
Patn a Metro Project Corridor-1: पटना मेट्रो के कॉरिडोर-1 को डिपो से जोड़ने के लिए न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन के सामने डिपो में बने रैंप को जोड़ने का काम किया जा रहा है।
Patna Metro Project Corridor-1: बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है, पटना मेट्रो के कॉरिडोर-1 को डिपो से जोड़ने का काम हो गया है। न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन के सामने से डिपो में बने रैंप को जोड़ने के लिए पिलर के ऊपर गर्डर को लॉन्च किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा निर्माण एजेंसी को सख्त निर्देश दिया गया है कि वह मेट्रो के कॉरिडोर-1 को अलगे साल 15 अगस्त तक चालू कर दें। मेट्रो के कॉरिडोर-1 रूट पर आईएसबीटी, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी स्टेशन के बीच में मेट्रों सर्विस शुरू होगी।
रैंप को जोड़ने का काम
पटना मेट्रो के कॉरिडोर-1 को डिपो से जोड़ने के लिए न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल स्टेशन के सामने डिपो में बने रैंप को जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसके लिए पिलर के ऊपर गर्डर को लॉन्च किया जा रहा है। वहीं डिपो के अंदर पटरी बिछाने का काम भी तेजी से चल रहा है। इसके साथ ही ISBT, जीरोमाइल और भूतनाथ मेट्रो स्टेशन में फेब्रिकेशन का कार्य चालू हो गया है। वहीं, मलाही पकड़ी मेट्रो स्टेशन की बिल्डिंग भी लगभग बनकर तैयार हो गई है।
स्टेशनों का निर्माण
राज्य सरकार द्वारा निर्माण एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि 15 अगस्त तक कॉरिडोर- 1 को चालू कर दिया जाए। इसी वजह से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा ISBT, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी जैसे स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है। बता दें कि पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत 2 कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। इन दोनों कॉरिडोर में चलने वाले मेट्रों ट्रेनों का डिपो में ही हर दिन मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके लिए रैंप का निर्माण हो गया है।