पटना में BPSC ऑफिस के सामने लाठीचार्ज, PT परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे छात्र, Video
Patna News: राजधानी पटना में बुधवार शाम को एक बार फिर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनकारी छात्र पिछले 8 दिनों से पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
Patna BPSC office Lathicharge Video: पटना में बुधवार को बीपीएससी ऑफिस के सामने कैंडिडेट्स पर लाठीचार्ज किया। अभ्यर्थी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। कैंडिडेट्स ने पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में पिछले 8 दिनों से प्रोटेस्ट कर रहे थे।
प्रदर्शन में शामिल एक महिला अभ्यर्थी ने बताया कि पुलिस की लाठी से उसे चोट लगी है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद हम लाठीचार्ज किया गया और वहां से भगा दिया। लाठीचार्ज के बाद सभी स्टूडेंट गर्दनीबाग धरना स्थल लौट गए।
अभ्यर्थियों की मांग है कि पूरी परीक्षा रद्द की जाए। पटना में बापू एग्जाम सेंटर के अलावा कई परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ियां हुई हैं। इसलिए पूरी परीक्षा फिर से करवाई जानी चाहिए। विरोध कर रहे अभ्यर्थियों में महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं।
पटना: BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे#BPSCReExamForAll | Patna BPSC Students Lathi charge pic.twitter.com/2K3mLH8ltv
अभ्यर्थियों ने लगाया गड़बड़ी का आरोप
बता दें कि बिहार में बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा 13 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा के दौरान बापू परीक्षा केंद्र पर गड़बड़ियों को लेकर छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया था। इसके बाद वहां पहुंचे पटना के डीएम चंद्रशेखर ने अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया था। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पहले पेपर देरी से बांटा गया, इसके बाद जो पेपर दिया गया उसकी सील पहले से खुली थी।
पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना
अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा आखिर बीपीएससी अभ्यर्थियों से बिहार सरकार की ऐसी क्या दुश्मनी है? उनके साथ आतंकियों और क्रूर अपराधियों सा व्यवहार किया जा रहा है। न्याय मांगने वालों पर लाठियों से प्रहार किया जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं है। वे ऐसी हुकूमत का जड़ मूल से सर्वनाश करने के लिए आज रात फिर से धरने पर बैठेंगे।