Home खास खबर पटना में 2 युवतियों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं, थाने आकर बोलीं- बचाइए, मां-बाप अलग करना चाहते

पटना में 2 युवतियों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं, थाने आकर बोलीं- बचाइए, मां-बाप अलग करना चाहते

7 second read
Comments Off on पटना में 2 युवतियों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं, थाने आकर बोलीं- बचाइए, मां-बाप अलग करना चाहते
0
186

पटना में 2 युवतियों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं, थाने आकर बोलीं- बचाइए, मां-बाप अलग करना चाहते

2 लड़कियां एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं। मामले का खुलासा होने पर परिजनों ने दोनों को अलग करने की कोशिश की तो वे थाने पहुंच गईं।

 

बिहार के पटना जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 लड़कियां एक-दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ी हैं। मामले का खुलासा होने पर परिजनों ने दोनों को अलग करने की कोशिश की तो वे थाने पहुंच गईं। दोनों ने थाने में पहुंचकर काफी हंगामा गया। महिला थाने में कई घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने दोनों को अलग करने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानी। हंगामा देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए। युवतियों ने परिजनों से सुरक्षा की गुहार लगाई।

<

>

पुलिस के सामने परिजन दोनों को करने लगे अलग

सब इंस्पेक्टर रामानुज ने बताया कि साथ जीने मरने की कसमें खाकर और साथ-साथ रहने का वादा करके 2 समलैंगिक युवतियों रविवार रात अचानक थाने पहुंच गई। उन्हेांने अपने ही परिजनों से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। सुरक्षा के गुहार लगाने पहुंची युवतियों के परिजनों को पुलिस ने मामले की जानकारी दी। सिवान से पटना पहुचे परिजनों को देख कर मौके पर मौजूद युवतियों ने हंगामा करना शुरू कर दिए। महिला थाना परिसर में ही उनके परिजन उन्हें जबरन अलग करके अपने साथ ले जाने लगे तो युवतियों ने उन पर उन्हें मारने की कोशिश करने के आरोप लगाने शुरू कर दिए।

काउंसिलिंग के बाद पुलिस को माननी पड़ी बात

मौके पर मौजूद महिला सिपाहियों ने दोनों युवतियों को शांत करवाया, लेकिन सिवान से पटना के महिला थाने पहुंची दोनों युवतियों के परिजनों की उनकी जिद के आगे एक नहीं चली। मामले की जानकारी देते हुए महिला थाना के पदाधिकारी ने बताया कि दोनों युवतियां बालिग हैं। सुरक्षा की गुहार लगाने आई दोनों युवतियों के परिजनों को जब बुलाया गया तो इन दोनों ने बालिग होने का हवाला देकर साथ-साथ रहने का फैसला लिया। काउंसिलिंग के दौरान अपने परिजनों के साथ नहीं जाने का बयान दिया। इसके बाद उन्हें उनके परिजनों के साथ न भेजकर उन दोनों के फैसले पर ही पुलिस को मुहर लगानी पड़ी।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में जहरीली शराब से 35 मौतें, सिवान और सारण में 73 की हालत गंभीर

बिहार में जहरीली शराब से 35 मौतें, सिवान और सारण में 73 की हालत गंभीर शराबबंदी वाले बिहार …