
‘नीतीश के बिना बिहार BJP का वजूद नहीं’, पप्पू यादव ने CM के बेटे पर कही बड़ी बात
Pappu Yadav on Bihar CM Nitish Kumar: बिहार चुनाव से पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के सुर अचानक से बदल गए हैं। बिहार सीएम नीतीश कुमार को घेरने वाले पप्पू यादव को अचानक उनकी चिंता सताने लगी है। नीतीश को लेकर पप्पू यादव का बयान सामने आया है।
Pappu Yadav on Bihar CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर बिहार की सियासत अभी से गर्म होने लगी है। पक्ष और विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप देखने को मिल रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव का बयान भी सामने आया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अक्सर निशाना साधने वाले पप्पू यादव के सुर अचानक से बदल गए हैं। उन्हें नीतीश की सेहत की चिंता सता रही है। उनका कहना है कि नीतीश कुमार के बिना बिहार में बीजेपी का टिक पाना नामुमकिन है।
नीतीश की सेहत ठीक नहीं
पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार जिस उम्र में हैं, वो कभी भी विचलित हो जाते हैं। वो अक्सर जज्बातों में बह जाते हैं। इसको इस तरह से नहीं देखा जा सकता है कि नीतीश कुमार जी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। हालांकि उनकी उम्र का असर साफ नजर आता है। इन परिस्थितियों में नीतीश जी को खास देखभाल की आवश्यकता है। साथ ही उन्हें बेस्ट डॉक्टर की भी जरूरत है।
बेटा ही कर सकता है देखभाल
पप्पू यादव ने कहा कि जिसके साथ बेटा हो, वो स्वास्थ्य ही रहेगा। नीतीश जी के साथ भी उनके बेटे निशांत हैं। जो लोग दूसरों की आलोचना करते हैं, उन्हें अपने बारे में ज्यादा सोचना चाहिए। नीतीश जी पर उम्र का असर है। राजनीतिक लोग सिर्फ उनकी इस हालत पर मजे ले सकते हैं। सही मायनों में नीतीश जी की देखभाल सिर्फ उनके बेटे निशांत ही कर सकते हैं।
विपक्ष को दी सलाह
पप्पू यादव के अनुसार बिहार में आज भी नीतीश का कोई तोड़ नहीं है। नीतीश की सेहत बेशक खराब है, मगर आज भी कोई उन्हें टक्कर नहीं दे सकता है। बीजेपी नीतीश का इस्तेमाल कर रही है। बीजेपी के कई नेता भी उनके मजे लेते हैं। विपक्ष के लोग भी नीतीश का मजाक उड़ाते हैं। मेरी विपक्ष को सलाह है कि लोग आपके बारे में क्या कहते है, उस पर फोकस करें न कि नीतीश के बारे में लोग क्या सोच रहे हैं इससे आपको मतलब नहीं होना चाहिए।
बीजेपी पर साधा निशाना
बीजेपी पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश के कंधों के सहारे ही बीजेपी बिहार में कुछ कर सकती है। वरना बीजेपी कुछ नहीं है। पूरे NDA नीतीश कुमार ही एक चेहरा हैं, जिसकी बदौलत बीजेपी चुनाव जीत सकती है। जैसे कांग्रेस के बिना इंडिया गठबंधन कुछ नहीं है, वैसे ही नीतीश के बिना बीजेपी का भी बिहार में कोई वजूद नहीं है।