शपथ के दौरान भाजपा नेता पर भड़के पप्पू यादव, कहा- छठी बार सांसद हूं, हमको सिखाएगा
पूर्णिया सांसद ने मंगलवार को लोकसभा में एमपी पद के रूप में शपथ ली. इस दौरान वह भाजपा सांसद किरन रिजिजू पर भड़क उठे और कहने लगे हम छठी बार सांसद हैं, आप हमको सिखाएगा. आप कृपा पर जीते हैं, मैं अकेला लड़ता हूं.
बिहार के पूर्णिया जिले से निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल करने वाले सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को लोकसभा में बतौर MP के रूप में शपथ ली. इस दौरान उन्होंने रीनीट, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की भी बात उठाई. इस बीच जैसे ही भाजपा सांसद ने उन्हें टोका तो पप्पू यादव भड़क गए. उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं छठी बार सांसद बना हूं. आप हमको सिखाएगा. दरअसल, पप्पू यादव ने सांसद पद की शपथ मैथिली भाषा में ली. उन्होंने शपथ की शुरुआत ‘ प्रणाम पूर्णिया, प्रणाम बिहार, सलाम बिहार, जौहार बिहार से किया. हम राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव..फिर मैथिली में शपथ ली. इसके बाद सांसद ने रीनीट, बिहार विशेष राज्य का दर्जा की मांग की और फिर सीमांचल जिंदाबाद, मानवताबाद जिंदाबाद, भीम जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद… करते हुए शपथ ज्ञापन किया. इस बीच भाजपा के सांसद किरन रिजिजू ने उन्हें टोक दिया.
शपथ के दौरान भाजपा नेता पर भड़के पप्पू यादव
जिसका जवाब देते हुए पप्पू यादव ने कहा कि छठा बार सांसद हूं.. आप हमको सिखाएगा… आप कृपा पर जीते हैं, मैं अकेला लड़ता हूं.. आप हमको सिखाएगा.. मैं चौथी बार निर्दलीय सांसद बना हूं. बता दें कि लोकसभा में शपथ लेने पहुंचे पप्पू यादव के टीशर्ट पर भी #RENEET लिखा हुआ दिखा. अपने इस शपथ का वीडियो सांसद ने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है.
लोकसभा में रीनीट और बिहार विशेष राज्य की उठाई मांग
आपको बता दें कि पप्पू यादव ने इंडिया एलायंस में शामिल होने के बाद भी पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा. दरअसल, पप्पू पूर्णिया सीट से टिकट चाहते थे, लेकिन यह सीट आरजेडी के खाते में चली गई और आरजेडी ने पूर्णिया से बीमा भारती को टिकट दे दिया. जिसके बाद हजारों समर्थकों के साथ जाकर पप्पू यादव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा और जीत हासिल की. सांसद बनने के बाद से पप्पू यादव अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. साथ ही लोगों को काम से जुड़ा अल्टीमेटम भी दे रहे हैं.