पालघर में भूकंप के हल्के झटके
पालघर, एक दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में बुधवार दोपहर को भूकंप के दो हल्के झटके महसूस किए गए।
जिला आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि दोनों झटके 15 मिनट के अंतराल में महसूस किए गए हैं और इनमें किसी तरह के जान-ओ-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि दोपहर तीन बजकर 43 मिनट पर 4.0 तीव्रता का झटका महसूस किया गया जबकि दूसरा झटका दोपहर तीन बजकर 57 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 3.9 थी।
डहाणू और तलसारी तालुकाओं में 2018 से भूकंप के झटके आ रहे हैं और अबतक अलग अलग तीव्रता के 270 से ज्यादा झटके महसूस किए जा चुके हैं। कुछ झटकों से घरों को नुकसान भी पहुंचा है।
झटके धुंदलवाडी, जई, बोरडी, डहाणू, धकती डहाणू और दपचरी गांवों में महसूस किए गए हैं तथा धुंदलवाडी इसका केंद्र है जहां सबसे ज्यादा झटके महसूस किए गए हैं।