Home खास खबर पाकिस्तान के ओलंपिक में लचर प्रदर्शन पर इमरान ने बुलायी बैठक

पाकिस्तान के ओलंपिक में लचर प्रदर्शन पर इमरान ने बुलायी बैठक

0 second read
Comments Off on पाकिस्तान के ओलंपिक में लचर प्रदर्शन पर इमरान ने बुलायी बैठक
0
215

पाकिस्तान के ओलंपिक में लचर प्रदर्शन पर इमरान ने बुलायी बैठक

कराची, 11 अगस्त (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश के ओलंपिक में लचर प्रदर्शन के कारणों का पता लगाने के लिये खेल मंत्री डा. फहमिदा मिर्जा के साथ बैठक बुलायी है।

पाकिस्तान के 10 खिलाड़ियों ने तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लिया था लेकिन उनमें से कोई भी पदक नहीं जीत पाया। इनमें से भाला फेंक के एथलीट अरशद नदीम और भारोत्तोलक ताल्हा तालिब ही प्रभाव छोड़ पाये थे और अपनी स्पर्धाओं में शीर्ष पांच में रहे थे।

पाक सरकार में मंत्री असद उमर ने एआरई न्यूज से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री अपनी सरकार के बाकी बचे दो वर्ष के कार्यकाल में देश के खेल ढांचे पर ध्यान देंगे क्योंकि वह चाहते हैं कि युवा क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों में भी अपनी चमक बिखेरें। ’’

सरकारी सूत्रों के अनुसार इमरान का खेलों के प्रति यह नया प्यार पड़ोसी भारत के ओलंपिक में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बाद जगा है। भारत को भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक दिलाया था। इसके अलावा उसने दो रजत और चार कांस्य पदक भी जीते।

असद ने कहा कि यह सच है कि अपने तीन साल के शासन में सरकार ने खेलों पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दिया क्योंकि देश में कई अन्य ज्वलंत मुद्दे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अब प्रधानमंत्री भी चाहते हैं कि खेलों में सुधार हो। उनकी देश में अत्याधुनिक खेल संस्थान स्थापित करने की योजना है। ’’

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…