Home खास खबर OMG! 120 फीट ऊंचाई से झील में कूदे 2 युवक, एक की मौत; वीडियो देख सूख जाएंगी सांसें

OMG! 120 फीट ऊंचाई से झील में कूदे 2 युवक, एक की मौत; वीडियो देख सूख जाएंगी सांसें

8 second read
Comments Off on OMG! 120 फीट ऊंचाई से झील में कूदे 2 युवक, एक की मौत; वीडियो देख सूख जाएंगी सांसें
0
135

OMG! 120 फीट ऊंचाई से झील में कूदे 2 युवक, एक की मौत; वीडियो देख सूख जाएंगी सांसें

Palghar Water Fall Jumping Video Viral: महाराष्ट्र के पालघर में 120 फीट ऊंचे झरने से झील में कूदने का वीडियो सामने आया है। एक युवक की मौके पर मौत हुई है और दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। झील के कूदने के बाद पत्थरों में सिर लगने से युवक हादसे का शिकार हुए।

120 फीट की ऊंचाई से झील में 2 युवकों के कूदने का वीडियो सामने आया है। एक युवक की मौत हो गई है। दूसरे की हालत नाजुक है। इतनी ऊंचाई से बह रहे झरने के ऊपर से झील में छलांग लगाने का वीडियो देखकर किसी की भी सांसें सूख जाएंगी। मामला महाराष्ट्र के पालघर का है। 3 दोस्त जव्हार इलाके के मशहूर दाभोसा झरने पर पिकनिक मनाने गए थे।

इस दौरान झील में नहाने के लिए उतरे, लेकिन 2 युवक ऊपर पहाड़ पर चढ़ गए और झरने के मुहाने के पास खड़े होकर उन्होंने झील में छलांग लगा दी। दोनों युवकों के दोस्त ने इसका वीडियो बनाया, लेकिन करीब 120 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने से युवकों के सिर पत्थरों में लगे। रविवार करीब दोपहर 2 बजे की घटना है और युवकों के छलांग लगाने का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

मुंबई की मीरा रोड पर रहने वाले तीनों युवक

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मरने वाले युवक की पहचान माज़ शेख (24) के रूप में हुई है। जोएब की हालत गंभीर है। तीनों मुम्बई की मीरा रोड पर काशिमिरा इलाके के रहने वाले हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 2 युवक जहां से झरना बह रहा है, उस ऊंचाई पर पहुंचते हैं और देखते ही देखते वहां से नीचे छलांग लगा देते हैं। दोनों के पानी में गिरने पर छपाक की तेज आवाज होती है, लेकिन इसके बाद पानी शांत हो जाता है।

वीडियो में जैसे नजर आ रहा है कि जब दोनों युवक काफी देर तक बाहर नहीं निकलते तो वीडियो बना रहा तीसरा युवक उन्हें देखने आता है। इतनी देर में जोएब तैरकर पानी से बाहर आता है और पत्थर पर आकर बैठ जाता है, जबकि माज शेख अंदर ही रह जाता है। वीडियो बनाने वाला युवक जोएब से पूछता है कि माज कहां है तो वह कुछ बोल नहीं पाता, लेकिन उसकी तबियत बिगड़ने लगती है, वहीं युवक माज की तलाश करता है।

 

जोएब के सिर में चोट लगी, वेंटिलेटर पर पहुंचा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों युवक किसी तरह माज शेख को नहर से निकालकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वह दम तोड़ चुका था। वहीं जोएब की हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। उसके सिर में चोट लगी है और शरीर के कई अंगों में पानी भर चुका है। पुलिस वीडियो बनाने वाले युवक से पूछताछ कर रही है। मृतक के परिजनों के बयान भी लिए गए हैं। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…