बिहार समाज कल्याण मंत्री और जेडीयू नेता मदन सहनी ( Social Welfare Minister Madan Sahni) ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है. उन्होंने विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद (Atul Prasad) सर मनमानी का आरोप लगाते हुए इस्तीफा देने का की बात कही है. सहनी ने कहा कि विभाग में मंत्रियों की कोई नहीं सुनता है. सारे नियम-कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं .समाज कल्याण विभाग में सालों से कई अधिकारी जमे हुए हैं और मनमाना काम कर रहे हैं. इसे हटाने की जब बात कही तो विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सुनने से इनकार कर दिया. मंत्री ने कहा कि यह सिर्फ मेरी हालत नहीं है बल्कि बिहार में किसी भी मंत्री की कोई अधिकारी नहीं सुनता है. यह सबको पता है कि जून महीने में वैसे पदाधिकारी जो 3 साल से एक ही जगह पर पदस्थापित हैं, उनका ट्रांसफर होता है. हमने उन सभी अधिकारियों की लिस्ट अपर मुख्य सचिव के सामने रखी पर उसको देखने वाला कोई नहीं है.