पैक्स प्रबन्धक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुपौल पहुँच कर किया बैठक, 2 मार्च को विधानसभा घेराव का सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय,
सुपौल शहर के विलियम्स प्रागण में पैक्स प्रबंधक संघ के प्रबंधको का एक बैठक किया गया जिसमें पैक्स प्रबंधक के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता भी शामिल हुए वही बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 2 मार्च को पटना के गर्दनीबाग में सूबे के तमाम प्रबंधको द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही उन्होंने बतलाया कि बिहार के तमाम पैक्स प्रबंधको को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए जिसको लेकर अपनी मांगों को लेकर वो सरकार से पहले से ही मांग की जा रही मगर सरकार मांगो को पूरी नही कर रही है जिसके विरोध में वो रणनीति के तहत आगामी 2 मार्च को ना केवल प्रदर्शन करने की बात कही बल्कि सरकार नही मांगो को पूरा करेगी तो इसका खामियाजा आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतने की चेतावनी दी
अजय गुप्ता (प्रदेश अध्यक्ष,पैक्स प्रबंधन संघ बिहार)
रिपोर्ट–गोपाल कुमार झा सुपौल,