Home खास खबर आयुष्मान खुराना की Doctor G को मिली एडल्ट रेटिंग, सेंसर बोर्ड ने कहा फैमिली फिल्म नहीं

आयुष्मान खुराना की Doctor G को मिली एडल्ट रेटिंग, सेंसर बोर्ड ने कहा फैमिली फिल्म नहीं

8 second read
Comments Off on आयुष्मान खुराना की Doctor G को मिली एडल्ट रेटिंग, सेंसर बोर्ड ने कहा फैमिली फिल्म नहीं
0
131

आयुष्मान खुराना की Doctor G को मिली एडल्ट रेटिंग, सेंसर बोर्ड ने कहा फैमिली फिल्म नहीं

फैमिली फिल्म नहीं है ‘डॉक्टर जी’
Doctor G फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 25 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अब इस फिल्म को लेकर खबरें हैं कि इसके बोल्ड कंटेंट को देखते हुए सेंसर की ओर से A सर्टिफिकेट दिया गया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘डॉक्टर जी’ फिल्म को देखने के बाद CBFC के मेंबर्स को ये फिल्म फैमिली फ्रैंडली नहीं लगी। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में ऐसे कई डायलॉग्स और कॉमेडी पंच शामिल हैं जिन्हें पूरे परिवार के साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता। सेंसर बोर्ड ने मेकर्स को इस फिल्म के लि ‘ए’ सर्टिफिकेट का ऑप्शन चुनने को कहा। मेकर्स भी नहीं चाहते थे कि सेंसर बोर्ड की ओर फिल्म का कोई सीन कट किया जाए। मेकर्स के मुताबिक अगर फिल्म के डायलॉग ही कट कर दिए गए तो इससे फिल्म के सबजेक्ट के मायने ही खत्म हो जाएंगे। इसलिए मेकर्स ने भी फिल्म के लिए ए सर्टिफिकेट लेने का ही फैसला किया। 4 अक्टूबर को फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिल गया है।

क्या है फिल्म Doctor G की कहानी?
फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के बारे में है जो पढ़ना तो ऑर्थो चाहता है लेकिन MBBS में उसे गायनिकोलॉजी (महिलाओं का डॉक्टर) वाला विभाग मिल जाता है। किस्मत ऐसी गुगली डालती है कि आयुष्मान खुराना को Gynaecology में ही MBBS करना पड़ता है। अब मुश्किल ये है कि पेशेंट देखना हो या फिर क्लास लेना, हर जगह आयुष्मान के लिए बड़ी अजीब स्थिति बन जाती है।

मेल गायनिकोलॉजी डॉक्टर के किरदर में आयुष्मान की कॉमेडी
फिल्म के ट्रेलर में आयुष्मान हमेशा की तरह जबरदस्त परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं।  हालांकि हंसी मजाक में बहुत गंभीर विषय को छूने की कोशिश की है। फिल्म में कुछ डायलॉग ऐसे हैं जो बोल्ड होने के साथ-साथ आपको सोचने पर मजबूर कर देते हैं। फिल्म में मेल फीमेल गायनिकोलॉजिस्ट के टैबू को भी तोड़ने की कोशिश की गई है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह के अलावा शेफाली शाह और शीबा चड्ढा भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…