प्रत्येक वाहन पर नुक्कड़ नाटक , वैक्सीनेटर एवं आपरेटर की टीम है जिसके द्वारा जागरूकता , निबंधन एवं वैक्शीनेशन
जिलाधिकारी द्वारा चार वाहनों को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर बाढ़, मसौढ़ी, पालीगंज एवं पटना सिटी अनुमंडल के लिए रवाना किया गया । प्रत्येक वाहन पर नुक्कड़ नाटक , वैक्सीनेटर एवं आपरेटर की टीम है जिसके द्वारा जागरूकता , निबंधन एवं वैक्शीनेशन का कार्य किया जाएगा।