Home खास खबर लालू की पेशी पर बिहार में ‘बवाल’, तेजस्वी के बयान पर नीतीश के सांसद का पलटवार

लालू की पेशी पर बिहार में ‘बवाल’, तेजस्वी के बयान पर नीतीश के सांसद का पलटवार

8 second read
Comments Off on लालू की पेशी पर बिहार में ‘बवाल’, तेजस्वी के बयान पर नीतीश के सांसद का पलटवार
0
7

लालू की पेशी पर बिहार में ‘बवाल’, तेजस्वी के बयान पर नीतीश के सांसद का पलटवार

लैंड फॉर जॉब मामले में आज लालू यादव की पेशी होने वाली है। इसे लेकर बिहार का सियासी माहौल गर्म हो गया है। RJD के कई समर्थकों ने इस पेशी का विरोध किया है।

बिहार चुनाव के बीच लालू यादव के परिवार पर एक बार फिर ED की तलवार लटकने लगी है। लैंड फॉर जॉब मामले में बीते दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से पूछताछ की थी। वहीं आज RJD सुप्रीमों लालू यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इसे लेकर बिहार में सियासी घमासाम मच गया है।

RJD सांसद ने क्या कहा?

RJD सांसद संजय यादव से जब लालू यादव की इस पेशी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लालू जी को पहली बार या आखिरी बार नहीं बुलाया गया है। वो कई बार पेशी के लिए जा चुके हैं। बीजेपी इन तरीकों से अपने आप को मजबूत करना चाहती है। RJD और लालू जी का परिवार अपने सिद्धांतों पर इतना अडिग है कि टस से मस नहीं हुए। अब नवंबर तक रोज बिहार में कुछ न कुछ हेडलाइन बनती रहेगी।

 

29 साल से चल रहा मामला

तेजस्वी यादव ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया है। इस पर रिएक्ट करते हुए संजय यादव ने कहा कि अगर यह राजनीतिक साजिश नहीं होती तो पिछले 29 साल से लालू जी पर केस चल रहे हैं, अब तक दूध का दूध और पानी का पानी हो गया होता। कोई सबूत होता तो अब तक मामला हल हो गया होता।

 

JDU सांसद ने दिया जवाब

लालू यादव की पेशी पर प्रतिक्रिया देते हुए JDU सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का कहना है कि मामला अदालत में चल रहा है, इस पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है। वहीं तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए देवेश ने कहा कि न्यायालय किसी राजनीतिक पार्टी का हिस्सा नहीं है। वो तो न्याय करेगा। इंतजार करिए सब सामने आ जाएगा।

 

तेजस्वी ने साधा था निशाना

लैंड फॉर जॉब स्कैम को लेकर तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा था। तेजस्वी का कहना था कि उन्होंने पहले ही यह भविष्यवाणी कर दी थी। दिल्ली चुनाव खत्म होने के बाद ही उन्होंने कहा था कि अब पूरे साल बिहार और लालू परिवार ही खबरों में रहेगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर लूटा फिर वारदात को दिया अंजाम – MOLESTATION IN NALANDA

बिहार में पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर लूटा फिर वारदात को दिया अं…