
बिहार में तेजस्वी ने उड़ाई CM नीतीश की ‘खिल्ली’, कहा- मुख्यमंत्री थका-हारा…
बिहार में RJD नेता तेजस्वी यादव ने सुबह-सुबह एक पोस्टर शेयर करके सियासी गलियारों में खलबली मचा दी है। यह पोस्टर सीएम नीतीश कुमार का है, जिसके जरिए तेजस्वी ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है।
बिहार चुनाव के मद्देनजर सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। वहीं RJD नेता तेजस्वी यादव ने सुबह-सबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुटकी ले ली है। तेजस्वी ने नीतीश का पोस्टर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर मजे लिए हैं। तेजस्वी का यह पोस्टर तेजी से वायरल हो रहा है।
तेजस्वी का पोस्टर
तेजस्वी यादव ने आज सुबह फेसबुक पर नीतीश का पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर में नीतीश कुमार गैराज में बैठे दिखाई दे रहे हैं। नीतीश के आसपास ढेर सारे टायर फैले हैं, जिस पर नीतीश कुर्सी लगाए बैठे हैं। वहीं टायर के बीच में जनता बचाओ-बचाओ कहती दिखाई दे रही है। वहीं पोस्टर पर लिखा है कि ’20 साल वाली खटारा सरकार’।
क्या बोले तेजस्वी?
सोशल मीडिया पर यह पोस्टर शेयर करते हुए तेजस्वी ने लिखा कि सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, मुख्यमंत्री थका हारा, चहुंओर भ्रष्टाचार का अंधियारा और आम आदमी फिर रहा मारा-मारा। तेजस्वी का यह पोस्टर बिहार में चर्चा का विषय बन गया है।
तेजस्वी ने किया था ट्वीट
बता दें कि तेजस्वी लगातार बिहार सरकार पर मुखर नजर आ रहे हैं। बीते दिन भी उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए बिहार के बढ़ते अपराध पर सवाल उठाए थे। तेजस्वी का कहना था कि सीएम की नाक के नीचे राजधानी पटना में लूट, हत्या, चोरी, रंगदारी, बलात्कार और भ्रष्टाचार जैसी घटनाएं हो रही हैं। यही सीएम के रूप में नीतीश की एकमात्र उपलब्धि है।
बिहार में कब हैं चुनाव?
बिहार विधानसभा का सत्र इसी साल में खत्म हो रहा है। ऐसे में अक्टूबर में बिहार चुनाव का ऐलान संभव है। ऐसे में चुनाव जीतने के लिए पक्ष और विपक्ष ने एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा दिया है।