Home खास खबर NDA ने लगा दी नीतीश कुमार के नाम पर मुहर, बिहार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने दिया ये बयान

NDA ने लगा दी नीतीश कुमार के नाम पर मुहर, बिहार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने दिया ये बयान

10 second read
Comments Off on NDA ने लगा दी नीतीश कुमार के नाम पर मुहर, बिहार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने दिया ये बयान
0
15

NDA ने लगा दी नीतीश कुमार के नाम पर मुहर, बिहार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने दिया ये बयान

Nitish Kumar CM Face Bihar: नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के सीएम फेस होंगे। उनके नेतृत्व में ही एनडीए विधानसभा चुनाव लड़ेगी। शुक्रवार को ये साफ हो गया।

Nitish Kumar CM Face Bihar: अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। एनडीए का सीएम फेस कौन होगा, इसे लेकर पिछले कई दिनों से अटकलें चल रही थीं। हालांकि शुक्रवार को ये अटकलें लगभग थम गईं। दरअसल, शुक्रवार को NDA की बैठक जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के घर पर हुई। इसमें सभी दलों के नेता मौजूद रहे। बैठक के बाद उमेश कुशवाहा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा- नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा। वही मुख्यमंत्री फेस होंगे। इसके साथ ही एनडीए का पूरे बिहार में संयुक्त कार्यक्रम चलाने पर भी चर्चा की गई।

अमित शाह के बयान से शुरू हुई थीं अटकलें 

दरअसल, एक चैनल को दिए इंटरव्यू में गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया। जिसके बाद सियासी अटकलें तेज हो गई थीं। अमित शाह ने नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया था। अमित शाह ने कहा कि हम एक साथ बैठकर इस मुद्दे पर बात करेंगे। इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा।

 

अमित शाह के इस बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे कि क्या एनडीए नीतीश कुमार को सीएम फेस नहीं बनाना चाहती या उनके नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ना चाहती, लेकिन शाह के बयान के बाद आनन-फानन में NDA के नेताओं ने बैठक की और एक स्वर में कहा कि अगले सीएम भी नीतीश कुमार ही होंगे। उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा।

एनडीए ने शुरू की तैयारी 

दूसरी ओर, बिहार में एनडीए ने चुनाव को लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, एनडीए ने 15 जनवरी से संयुक्त बैठक करने का फैसला लिया है। ये बैठकें 25 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में सभी दलों के प्रदेश के शीर्ष नेता से लेकर पंचायत स्तर तक के लीडर हिस्सा लेंगे। बैठक के जरिए बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर रणनीति तय की जाएगी। इन बैठकों में सीटों के फॉर्मूले पर भी बात हो सकती है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…