
NDA ने लगा दी नीतीश कुमार के नाम पर मुहर, बिहार बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने दिया ये बयान
Nitish Kumar CM Face Bihar: नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के सीएम फेस होंगे। उनके नेतृत्व में ही एनडीए विधानसभा चुनाव लड़ेगी। शुक्रवार को ये साफ हो गया।
अमित शाह के बयान से शुरू हुई थीं अटकलें
दरअसल, एक चैनल को दिए इंटरव्यू में गृहमंत्री अमित शाह ने बयान दिया। जिसके बाद सियासी अटकलें तेज हो गई थीं। अमित शाह ने नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया था। अमित शाह ने कहा कि हम एक साथ बैठकर इस मुद्दे पर बात करेंगे। इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा।
अमित शाह के इस बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे कि क्या एनडीए नीतीश कुमार को सीएम फेस नहीं बनाना चाहती या उनके नेतृत्व में चुनाव नहीं लड़ना चाहती, लेकिन शाह के बयान के बाद आनन-फानन में NDA के नेताओं ने बैठक की और एक स्वर में कहा कि अगले सीएम भी नीतीश कुमार ही होंगे। उनके नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाएगा।
एनडीए ने शुरू की तैयारी
दूसरी ओर, बिहार में एनडीए ने चुनाव को लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार, एनडीए ने 15 जनवरी से संयुक्त बैठक करने का फैसला लिया है। ये बैठकें 25 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में सभी दलों के प्रदेश के शीर्ष नेता से लेकर पंचायत स्तर तक के लीडर हिस्सा लेंगे। बैठक के जरिए बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर रणनीति तय की जाएगी। इन बैठकों में सीटों के फॉर्मूले पर भी बात हो सकती है।