Nitish Kumar: अचानक बिगड़ी CM नीतीश की तबीयत, पहुंचे अस्पताल
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत अचानक से बिगड़ गई, जिसके बाद वह मेदांता हॉस्पीटल पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार सीएम जब सुबह सो कर उठे तो उन्हें हाथ में दर्द होने लगा.
अचानक बिगड़ी नीतीश कुमार की तबीयत
बिहार में सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट चुकी है. एनडीए ने पहले ही यह घोषणा कर दिया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री चेहरा होंगे और उन्हीं के नाम पर यह चुनाव लड़ा जाएगा. बिहार लौटते ही नीतीश कुमार ने पहले कैबिनेट की बैठक की और इस मीटिंग में 25 एजेंडों पर मुहर लगी. बैठक में बेरोजगारी भत्ता पर भी सरकार ने मुहर लगा दी है. सीएम लगातार दो दिनों से मीटिंग करते नजर आ रहे थे और इन सबके बीच उन्हें आराम का भी समय नहीं मिला.
नीतीश कुमार ने निभाई किंग मेकर की भूमिका
बता दें कि केंद्र में एनडीए की सरकार तीसरी बार बनाने में नीतीश कुमार ने अहम भूमिका निभाई है. बिना जेडीयू के समर्थन के नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना मुश्किल हो सकता था, लेकिन जेडीयू ने बीजेपी को पूर्ण रूप से समर्थन दिया. इसके साथ ही नीतीश कुमार किंग मेकर की तरह सामने आए. लोकसभा चुनाव के बाद चार राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है, जिसमें बिहार, महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा का नाम शामिल है. दिल्ली और महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं.