Home खास खबर मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मिले सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी और ललन सिंह भी रहे मौजूद

मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मिले सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी और ललन सिंह भी रहे मौजूद

5 second read
Comments Off on मातोश्री में उद्धव ठाकरे से मिले सीएम नीतीश कुमार, तेजस्वी और ललन सिंह भी रहे मौजूद
0
109

बिहार की सियासत इस समय गरमा गई है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे के खिलाफ बयान देते नजर आ रहे हैं.

 

इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुंबई के मातोश्री में शिवसेना यूबीटी प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. इस मुलाकात के बाद बिहार में सियासी हलचल और भी तेज हो गई है. बता दें कि इस मुलाक़ात में नीतीश और उद्धव ठाकरे की बैठक के बाद 2024 में भाजपा के खिलाफ विपक्षी मोर्चे पर चर्चा हुई. मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि, ”उद्धव ठाकरे मोर्चे के साथ हैं. जल्द ही सभी नेताओं से बात करने के बाद देशभर के विपक्षी दलों की बैठक बुलाई जाएगी. साथ ही अगर सभी पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ें तो 2024 के लोकसभा चुनाव में जरूर सफलता मिलेगी और देश सही दिशा में आगे बढ़ सकेगा.”

 

आपको बता दें कि, बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार दोपहर पटना से मुंबई पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद उन्होंने उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री जाकर उनसे मुलाकात की. इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जदयू अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद थे. बैठक के बाद नीतीश और उद्धव ठाकरे ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि, ”हमारा मकसद है कि देश की ज्यादा से ज्यादा पार्टियां एकजुट हों और साथ लड़े. हम लोग मिलकर साथ चलेंगे. अब इतिहास बदल रहा है. अब इसे देखते हुए सभी दल देश हित में एकजुट हो रहे हैं. इसके साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि, वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल में कुछ नहीं हो रहा है, ऊपर से मीडिया पर भी दबाव है. विभिन्न राज्यों में क्षेत्रीय दलों द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा नहीं की जाती है. साथ ही उन्होंने कहा, अब हमारी कोशिश है कि  देश में जाति, धर्म पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए. साथ ही हिंदू-मुसलमान न हो. सभी में एकता और प्रेम होना चाहिए.”

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने बताया कि, ”उद्धव ठाकरे से उनकी हमेशा बात होती रहती है. उनके इस मुलाकात का मकसद सिर्फ विपक्षी एकजुटता है. ज्यादा से ज्यादा पार्टियां मिलकर काम करेंगी. इसके लिए उन्होंने बहुत लोगों से बातचीत भी की है.” फिलहाल देशभर के विपक्षी नेताओं की मीटिंग कब होगी, ये आने वाले समय में ही पता लगेगा. आपको बता दें कि विपक्षी एकता की यह बैठक पटना में होने की पूरी संभावना है.

 

 

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्रवण समिति की चतुर्थ बैठक सम्पन्न हुई.

जिला स्तरीय सतर्कत्ता व अनुश्रवण समिति की चौथी बैठक संपन्न जिला स्तरीय सतर्कत्ता एवं अनुश्…