आखिरी कोरोना मरीज सोमवार को हुआ पूरी तरह स्वस्थ, देश की प्रधानमंत्री ने कहा, “सारा श्रेय न्यूजीलैंड के लोगों को”
न्यूजीलैंड ने सोमवार को अपने आखरी कोरोना मरीज़ के ठीक होने के बाद देश भर में घरेलू उड़ान पर से लगी रोक को हटा लिया है। इस खबर की जानकारी न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा केट लॉरेल अर्डरन ने दी।
जैसिंडा केट लॉरेल अर्डरन ने कहा की देश की सीमा पर सख़्ती अभी भी रखी जाएगी लेकिन देश भर में सोशल डिस्टैन्सिंग की अब जरुरत नहीं है।
देश को सम्बोधित करते हुए जैसिंडा केट लॉरेल अर्डरन ने कहा, “हमे पूरा विश्वास है की हमे कोरोना के संक्रमण को देश भर में से ख़त्म कर दिया है। इसका सारा श्रेय न्यूजीलैंड के जनता की एकता को जाता है।”
न्यूजीलैंड की कुल 5 मिलियन की आबादी में से कुल 1,154 कोरोना मरीज मिले थे जिनमे से 22 मौत हो गयी थी। पिछले बीते 17 दिनों में न्यूजीलैंड में एक भी नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ नहीं मिले है।
प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डरन ने कहा, “7 हफ़्तों के कड़े लॉक डाउन में न्यूजीलैंड के लोगो ने काफी बलिदान दिए जिसका आज हमे इनाम मिला है की देश में अब एक भी कोरोना संक्रमित मरीज़ नहीं है।”
प्रधामंत्री अर्डरन से पूछे गए अर्थव्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा की अब देश में लॉक डाउन खुलने के बाद देश की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पे जल्द ही लौटेगी।
न्यूजीलैंड अपने आप को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने वाला पहला देश बन गया है।