
मानवता शर्मसार! मुंह में ठूंसा नमक फिर नमक से भरे बैग में बंदकर बच्ची को कूड़े की ढेर में फेंका – NEWBORN WRAPPED IN SALT
छपरा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां नवजात बच्ची को नमक में लपेटकर मरने के लिए छोड़ दिया.
छपरा: बिहार के छपरा में एक नवजात बच्ची बरामद हुई है. मांझी थाना क्षेत्र के मियां पट्टी मोड़ में पुरानी सरकारी अस्पताल के पास सड़क किनारे से बच्ची मिली है. उसे नमक में लपेटकर कूड़े के ढेर के पास फेंक दिया गया था. राहगीरों की जब नजर पड़ी तो कूड़े की ढेर पर फेंके गए प्लास्टिक के एक थैले से नवजात बच्ची को बाहर निकाला. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कूड़े के ढेर के पास मिली नवजात बच्ची: राहगीरों ने नवजात बच्ची को उठाकर तत्काल मांझी सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर चिकित्सकीय सुविधा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्ची के शरीर पर पूरी तरह नमक लपेटा हुआ था और उसके मुंह में भी नमक ठूंस दिया गया था. कूड़े की ढेर में पड़े प्लास्टिक के थैले को कुत्ते नोच रहे थे, जिस पर उनकी नजर पड़ी. शक होने पर जब थैले को पलट कर देखा तो उसके भीतर कपड़े में लपेटा हुआ एक नवजात शिशु को देखकर सभी के होश उड़ गए.
“हमलोग रास्ते से गुजर रहे थे, तभी कुत्ते को थैले को नोचते हुए देखे. जब कुत्ते को भागकर थैले को खोला तो उसमें एक नवजात बच्ची थी. उसको नमक में लपेटकर फेंका गया था. मुंह में भी नमक था.”- चश्मदीद
बच्ची को नमक में लपेटकर फेंका: वहीं, कपड़ा हटाकर जब लोगों ने देखा तो नवजात शिशु के पूरे शरीर पर सूखा नमक लपेटा हुआ था. वहीं थैले के पास एक फटा हुआ नमक का पैकेट भी पड़ा हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही देखने वालों की भीड़ जुट गई. बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मांझी पुलिस ने बच्ची को मांझी सीएचसी में लाया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे छपरा रेफर कर दिया गया है. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
“बच्ची कैसे और किन परिस्थिति में यहां पहुंची, यह जांच का विषय है. किसने यहां लाकर उसे फेंका, इसके लेकर जांच की जा रही है. फिलहाल बच्ची को छपरा सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है.”- संकेत कुमार, थाना प्रभारी, मांझी थाना