Home खास खबर New Delhi Stampede: 18 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? रेलवे ने कर दिया था भगदड़ से इनकार

New Delhi Stampede: 18 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? रेलवे ने कर दिया था भगदड़ से इनकार

18 second read
Comments Off on New Delhi Stampede: 18 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? रेलवे ने कर दिया था भगदड़ से इनकार
0
20

New Delhi Stampede: 18 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? रेलवे ने कर दिया था भगदड़ से इनकार

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है? हादसे ने रेलवे और पुलिस के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है। महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनें दौड़ाने का दावा फुस्स साबित कर दिया है।

New Delhi Railway Station Stampede Reason: देश की राजधानी दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच जाती है। एक दूसरे के नीचे दबने से 18 लोग मारे जाते हैं। महिलाएं और बच्चे दम तोड़ देते हैं। रेल मंत्री ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए, लेकिन इस हादसे और 18 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन है‌?

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया गया, लेकिन जब महाकुंभ में जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ बढ़ी तो सभी सुरक्षा इंतजामों की पोल खुल गई। महाकुंभ के लिए स्पेशल और ज्यादा ट्रेनें दौड़ाने के दावे भी बेमानी हो गए।

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए न कोई इंतजाम दिखे और न ही कोई सुरक्षा नजर आई। रेलवे अधिकारी हादसे को भगदड़ मानने तक से बचते नजर आए, जबकि लोगों ने हादसे के लिए रेलवे और दिल्ली पुलिस की बदइंतजामी का जिम्मेदार ठहराया है।

 

रेलवे बचता रहा हादसे को भगदड़ मानने से

हादसे के बाद दिल्ली पुलिस और रेलवे अधिकारी हरकत में आए, लेकिन वे हादसे को भगदड़ मानने से इनकार करते रहे। नॉर्दन रेलवे के CPRO (चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) ने भगदड़ मचने की बात से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि भगदड़ नहीं मची है, सिर्फ अफवाह फैलाई गई है। रेलवे के PRO दिलीप कुमार बोले कि रेलवे स्टेशन पर भीड़ ज्यादा होने की सूचना मिली थी। किसी तरह की भगदड़ या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

RPF के जवान और मेडिकल टीम मौके पर है। प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड़ जुट गई है। सभी लोगों के प्रयागराज जाने का प्रबंध किया जाएगा। ट्रेन कम हैं और लोग ज्यादा हैं, लेकिन सभी लोगों को प्रयागराज जाने का मौका देंगे। इस बीच LG वीके सक्सेना ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त कर दी। LNJP अस्पताल में 17 मौत होने की पुष्टि कर दी और रेलवे अधिकारियों की पोल खुल गई कि किस तरह वे हादसे को भगदड़ मानने से इनकार करते रहे और हादसे का सच छिपाते रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

कटिहार : सदर अस्पताल में धराया चोर, पुलिस को सौंपा बिजली तार की कर रहा था चोरी

सदर अस्पताल में धराया चोर, पुलिस को सौंपा बिजली तार की कर रहा था चोरी कटिहार. सदर अस्पताल …