
New Delhi Railway Station पर कैसे बने भगदड़ के हालात? जिसमें गई 17 की जान
New Delhi Railway Station stampede inside story: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 14 और 15 पर शनिवार को उमड़ी भारी भीड़ के कारण भगदड़ के हालात पैदा हो गए थे। इसकी पुष्टि करते हुए रेलवे के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि महाकुंभ के कारण उमड़ी भीड़ से ये स्थिति बनी।
New Delhi Railway Station stampede inside story: स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के देरी से चलने के कारण प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। रेलवे द्वारा प्रति घंटे 1500 सामान्य टिकटों की बिक्री के कारण भीड़ बेकाबू हो गई। भगदड़ जैसी स्थिति बनने पर 17 लोगों की मौत होने की खबर है जबकि अन्य 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह आधिकारिक बयान रेलवे के डीसीपी केपीएस मल्होत्रा का है। उन्होंने कहा कि हालात नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और रेलवे की टीमों ने तुरंत घायलों को अस्पताल में दाखिल करवा दिया है। दिल्ली फायर विभाग की टीमें रात करीब 11 बजकर 20 मिनट पर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई थी।
कैसे बनें भगदड़ के हालात?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घटना की सूचना रात 9:55 बजे मिली, जिसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर हुई। कॉल रात 21:55-21:56 बजे मिली। मौके पर कुल चार दमकल गाड़ियां मौजूद हैं।
2 ट्रेनों के रद्द होने की घोषणा के बार बेकाबू हुई भीड़
सूत्रों के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई। भगदड़ में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिन्हें तत्काल चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। हालांकि रेलवे डीसीपी ने अभी तक 15 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। रेलवे स्टेशन पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। 4 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
जांच में जुटे रेलवे अधिकारी
रेलवे अधिकारी इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं कि ट्रेनें क्यों रद्द की गईं और क्या पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थीं या नहीं। प्रभावित यात्रियों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा सकते हैं। इस घटना को लेकर यात्रियों में नाराजगी देखी जा रही है और रेलवे प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।
रेल मंत्री बोले स्थिति नियंत्रण में
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट किया, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) पर स्थिति नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।” इसके बाद रेल मंत्री ने महाकुंभ के लिए दिल्ली से 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया। ये सभी ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेंगी।
रेलवे डीसीपी का बयान
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रेलवे, केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में 15 लोग घायल हो गए। प्रयागराज एक्सप्रेस जब प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, तब प्लेटफॉर्म पर काफी लोग मौजूद थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट थीं और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12,13 और 14 पर मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, 1500 जनरल टिकट बिक चुके थे, इसलिए भीड़ बेकाबू हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ जैसी स्थिति थी। डीसीपी केपीएस मल्होत्रा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के बीच यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में मदद करते नजर आए।