Home खास खबर नेता प्रतिपक्ष ने सीएम पर साधा निशाना, कहा-सत्ता के संरक्षण में हो रहा है पेपर लीक

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम पर साधा निशाना, कहा-सत्ता के संरक्षण में हो रहा है पेपर लीक

0 second read
Comments Off on नेता प्रतिपक्ष ने सीएम पर साधा निशाना, कहा-सत्ता के संरक्षण में हो रहा है पेपर लीक
0
91

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम पर साधा निशाना, कहा-सत्ता के संरक्षण में हो रहा है पेपर लीक

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने एक बार फिर से बिहार सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक सत्ता के संरक्षण में हो रहा है.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने एक बार फिर से बिहार सरकार पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पेपर लीक सत्ता के संरक्षण में हो रहा है. पूर्व डीजीपी एसके सिंघल कह रहे थे कोई पेपर लीक नहीं हुआ है. फेल्योर लोगों को क्यों नहीं हटाया जाता है. अगर पद से नहीं हटाते हैं तो माना जाये सरकार की सहमति है. नियुक्ति का ढोल पीटा जा रहा है. इतना ही नहीं विजय सिन्हा ने कहा कि आउटसोर्सिंग से जो बहाली हो रही है उसमें दूसरे राज्य के बच्चे को ले रहे हैं. पैसे लेकर दूसरे राज्य के बच्चे को ले रहे हैं. बहाली के नाम पर उगाही कर रही हैं. विजय सिन्हा ने हाई कोर्ट के सीटिंग जज से बहाली की जांच करवाए जाने की मांग की है.

सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

वहीं, दिल्ली में नक्सलवाद पर हुई बैठक में नीतीश कुमार के शामिल नहीं होने पर विजय सिन्हा ने कहा कि जातीय नरसंहार कराने वाले लोगों से जब से गलबहियां किए हैं. तो यह जातीय नरसंहार कराने वाले कौन लोग थे. उनसे गलबहियां करने के बाद उनकी हिम्मत नहीं बची है उग्रवाद, अपराध, आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई लड़ने का. इनका तुष्टिकरण की मानसिकता वोट और सत्ता के लिए भूल गए हैं. यह जो यह आतंकवादी उग्रवादी, अपराधी, किन के दामाद हैं और इनको कौन बिहार में पोषित कर रहा है और कौन सम्मान देता है आज यह झलक साफ दिखाई पड़ रहा है.

बिहार सरकार पर लगातार हमलावर

आपको बता दें कि विजय सिन्हा सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने के मामले पर लगातार सरकार पर हमलावर हैं. हाल ही में सिन्हा ने कहा था कि सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द होने के पश्चात अब सरकार के बहाली के सिस्टम और उससे जुड़े लोगों पर राज्य की जनता संदेह की दृष्टि से देख रही है. पर्षद के अध्यक्ष एस के सिंघल खुद दागी हैं. इस परीक्षा में सुनियोजित ढंग से गड़बड़ी कराई गई. अभ्यर्थियों ने मुझे पेपर लीक होने की सूचना दी. हमने मीडिया के माध्यम से जांच कराने हेतु सरकार से आग्रह किया.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड

1 ओवर में खाए 8 छक्के, 77 रन किए खर्च; इस दिग्गज के नाम है शर्मनाक रिकॉर्ड Most Expensive …