बिहार में विधानसभा उपचुनाव का ऐलान, मोकामा और गोपालगंज में 3 नवंबर को वोटिंग, 6 को रिजल्ट
बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर है। राज्य के 2 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उप चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग ने कर दी है। मोकामा और गोपालगंज सीट पर 3 नवंबर को चुनाव होंगे। 6 नवंबर को मतगणना होगी और दोनों सीटों का परिणाम मतगणना के बाद जारी कर दिया जाएगा इसके लिए 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा 17 अक्टूबर को नामांकन पत्र की वापसी हो सकती है।
बिहार विधानसभा में ये 2 सीटें एक सदस्य की सदस्यता जाने से जबकि दूसरे सदस्य के निधन से खाली हुई हैं। मोकामा सीट पर बाहुबली अनंत सिंह विधायक थे। एके-47 घर में रखने और अन्य आपराधिक मामलों में सजायाफ्ता होने के बाद अनंत सिंह की सदस्यता समाप्त हो गई । उसके बाद यह सीट खाली हो गई। जबकि की सीट मंत्री सुभाष सिंह के निधन से खाली हुआ ।
रोचक होगा उपचुनाव
मोकामा का उपचुनाव बिहार की राजनीति ख्याल से बहुत रोचक होगा। मोकामा की सीट पर अनंत सिंह की पत्नी के चुनाव लड़ने की संभावना है। इस सीट को हासिल करने के लिए आरजेडी पूरी ताकत झोंक देगी। वही महागठबंधन में आने के बाद अनंत सिंह के धुर विरोधी जदयू नेताओं को भी समर्थन करना पड़ेगा। पिछले चुनाव में अनंत सिंह ने जेडीयू के उम्मीदवार को मात देकर जीत हासिल की थी।
वैसे उम्मीदवारी को लेकर अभी तक किसी भी पार्टी की तरफ से कोई बात अभी तक नहीं कही गई है। आरजेडी और जेडीयू के बीच इसी पर उम्मीदवारी को लेकर कुछ तय नहीं हो सका है।
गोपालगंज सीट से मंत्री रहे सुभाष सिंह के परिजनों को मौका दिया जा सकता है। हालांकि इसको लेकर भी अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।
चुनाव से जुड़ी तारीखें
नामांकन— 7 से 14 अक्टूबर
नामांकन पत्रों की जांच—15 अक्टूबर
नाम वापसी की आखिरी तारीख– 17 अक्टूबर
मतदान की तारीख– 3 नवंबर
मतगणना की तारीख– 6 नवंबर
ललन सिंह की परीक्षा!
इन दोनों सीटों पर उपचुनाव बहुत रोचक होने वाला है क्योंकि, बिहार का सियासी माहौल बदल चुका है। पिछली बार बीजेपी और जदयू मिलकर राजद को हराने के लिए चुनाव लड़ रहे थे। वहीं उपचुनाव में राजद और जदयू साथ होंगे और उनकी लड़ाई भाजपा से होगी। उम्मीदवारी को लेकर जेडीयू और आरजेडी भी अपना अपना दावा ठोक सकते हैं। अगर अनंत सिंह की पत्नी को मोकामा सीट पर उम्मीदवार बनाया जाता है तो, सबसे बड़ी परीक्षा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की होगी।