Home खास खबर JCB फूंकने वाला नक्सली बिकवा रहा था शराब, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा – NAXALITE ARRESTED IN GAYA

JCB फूंकने वाला नक्सली बिकवा रहा था शराब, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा – NAXALITE ARRESTED IN GAYA

5 second read
Comments Off on JCB फूंकने वाला नक्सली बिकवा रहा था शराब, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा – NAXALITE ARRESTED IN GAYA
0
6

JCB फूंकने वाला नक्सली बिकवा रहा था शराब, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा – NAXALITE ARRESTED IN GAYA

गया में कुख्यात नक्सली शराब बिकवा रहा था, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया है. पुलिस को पिछले 8 सालों से उसकी तलाश थी.

गया: बिहार के गया में अब शराब की बिक्री करने में नक्सलियों की भी संलिप्तता सामने आ रही है. गया पुलिस की विशेष टीम ने शराब का परिवहन करने के मामले और अन्य कांडों को अंजाम देने वाले कुख्यात नक्सली राम पुकार यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

नक्सली ने प्राइवेट कंपनी का फूंका था जेसीबी: कुख्यात नक्सली राम पुकार यादव के खिलाफ पूर्व से नक्सली कांड भी दर्ज है. नक्सल क्षेत्र में निर्माण कार्य करने वाले कंपनियां से लेवी की मांग करने वाले राम पुकार यादव ने साल 2016 में खोखर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जेसीबी और अन्य कई मशीनों को फूंक दिया था. फिलहाल पुलिस की विशेष टीम पकड़ाए नक्सली का पूरा अपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

8 सालों से फरार था कुख्यात नक्सली: कुख्यात नक्सली राम पुकार यादव की तलाश पुलिस को बीते 8 सालों से थी. सुरक्षा बलों के लाख प्रयास के बावजूद यह हाथ नहीं आ रहा था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर गया एसएसपी आनंद कुमार के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था. इस क्रम में 29 जनवरी को गया पुलिस को सूचना मिली कि कई कांडों में वांछित नक्सली राम पुकार यादव अपने घर बांकेबाजार थाना के बिहरगाई को आया हुआ है.

पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा: सूचना मिलने के बाद पुलिस की विशेष टीम बिहरगाई में छापामारी करने को पहुंची थी. जिसके बाद राम पुकार यादव के घर के पास पुलिस ने घेराबंदी कर दी. इस क्रम में सुरक्षा बलों को देखकर नक्सली राम पुकार यादव भागने लगा, जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया.

शराब बिकवा रहा था नक्सली: पुलिस के अनुसार इस महीने के 7 जनवरी को बांंकेबाजार थानाध्यक्ष के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर एक शख्स को देसी शराब के साथ पकड़ा गया था. शसख्स ने बताया कि नक्सली राम पुकार यादव के कहने पर वह देसी शराब का परिवहन कर रहा है. इस मामले को लेकर बांकेबाजार थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ था. वहीं शराब परिवहन के मामले में इस नक्सली ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

निर्माण कंपनी के कई मशीनों को जलाया: कुख्यात नक्सली राम पुकार यादव पर पूर्व से बड़े नक्सली कांड भी दर्ज है. पुलिस की मानें, तो 11 जनवरी 2016 को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के द्वारा मैगरा थाना अंतर्गत बिकुआ कला में निर्माण कार्य में लगे खोखर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जेसीबी और अन्य मशीनों में आग लगा दी थी. वहीं फायरिंग करते हुए नक्सली भाग गए थे. इस संबंध में मैगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस घटना में भी नक्सली राम पुकार यादव ने संलिप्तता स्वीकारी है. इस संबंध में गया एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि कुख्यात नक्सली राम पुकार यादव जिसकी 8 सालों से तलाश थी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

“पिछले 8 सालों से कुख्यात नक्सली राम पुकार यादव की तलाश हो रही थी. यह शराब परिवहन करवाने के मामले समेत अन्य कांडों का आरोपित है. साल 2016 में निर्माण कंपनी के जेसीबी और अन्य मशीनों को जलाने और फायरिंग करने की घटना में भी यह शामिल था. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.” -आनंद कुमार, एसएसपी, गया

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! छुट्टी को लेकर नीतीश सरकार ने बनाए नए नियम

बिहार के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! छुट्टी को लेकर नीतीश सरकार ने बनाए नए नियम Bih…