मुंगेर में महिला नक्सली सबिता कोड़ा गिरफ्तार, STF और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन – FEMALE NAXALITE ARRESTED
बिहार में एक बार फिर से कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला नक्सली का नाम सबिता कोड़ा है. पढ़ें खबर.
मुंगेर : बिहार के मुंगेर में सुरक्षा बलों को बड़ा सफलता हाथ लगी है. मुंगेर एसटीएफ जमालपुर और जिला पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. जिसमें हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के जटातरी जंगल से कई बड़ी नक्सली घटनाओं में वांछित व फरार चल रही नक्सली दस्ता की महिला नक्सली सदस्य सबीता कोड़ा उर्फ सबिया कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया. ऋषिकुंड में 4 पुलिस जवानों की नृशंस हत्या कर राइफल लूटने और खड़गपुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ सहित कई मामलों में नामजद थी.
STF और मुंगेर पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन : एएसपी ऑपरेशन कुणाल कुमार और खड़गपुर एसडीपीओ द्वारा चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस को यह सफलता मिली. एएसपी आपरेशन कुणाल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला नक्सली सबीता उर्फ सबिया कोड़ा जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरमारा गांव निवासी सिकंदर कोड़ा की पुत्री है. जिसकी शादी खड़गपुर थानान्तर्गत जटातरी निवासी जागेश्वर कोड़ा से हुई थी.
”वर्ष 2008-09 में जब नक्सली संगठन काफी सक्रिय था, उस समय सबिता उर्फ सबिया कोड़ा जमुई और खड़गपुर में नक्सली संगठन के महिला दस्ता की सक्रिय सदस्य थी. सबिता उर्फ सबिया कोड़ा के विरूद्ध खड़गपुर थाना में चार नक्सली वारदात में नामजद प्राथमिकी दर्ज है. जो वर्षों से फरार चल रही थी.”– कुणाल कुमार, एएसपी ऑपरेशन
कई गंभीर मामलों में थी नामजद : 2020 में खड़गपुर के हरकुंडा घोड़ाखुर जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 201/20 में सबीता कोड़ा नामजद थी. इसके अलावा वर्ष 2014 में खड़गपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषिकुंड में 4 पुलिस जवानों की नृशंस हत्या कर राइफल छीनने के अलावा अन्य नक्सली वारदात में वह नामजद थी