
पाकिस्तान से तनाव के बीच पीएम मोदी का रूस दौरा रद्द, विजय दिवस समारोह में नहीं होंगे शामिल
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस का दौरा रद्द कर दिया है। अब वे 9 मई को मास्को में होने वाली विजय दिवस परेड में शामिल नहीं होंगे।
पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस का अपना दौरा रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी अब मास्को में आयोजित होने वाली वार्षिक विजय दिवस परेड में शामिल नहीं होंगे। द्वितीय विश्व युद्ध में नाजी जर्मनी पर विजय की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह समारोह 9 मई को मास्को में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी को इसमें भाग लेना था, लेकिन अब उनका दौरा रद्द हो गया है।
बता दें कि क्रेमलिन के प्रवक्ता ने बुधवार को समाचार एजेंसी रॉयटर्स को यह जानकारी दी है।