Narain Chaura कौन? जिसने स्वर्ण मंदिर में सुखबीर बादल पर चलाई गोली; मिला खालिस्तानी कनेक्शन
Narain Chaura Fire at Sukhbir Singh Badal: पंजाब के स्वर्ण मंदिर से आज एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। सुखबीर बादल पर किसी ने गोली चला दी। गोली चलाने वाला पूर्व खालिस्तानी आतंकवादी है, जिसका नाम नारायण चौरा है।
Narain Chaura Fire at Sukhbir Singh Badal: शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमले से पंजाब में सनसनी मच गई है। स्वर्ण मंदिर के बाहर बैठे सुखबीर बादल पर दिन दहाड़े गोली चला दी गई। इस हादसे में सुखबीर बादल की जान बाल-बाल बची है। वहीं गुरुद्वारे के बाहर खड़े कुछ लोगों ने आरोपी को धर दबोचा और अब उसकी पहचान भी सामने चुकी है।
खालिस्तानी आतंकी
सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि एक खालिस्तानी आतंकी नारायण चौरा था। खबरों की मानें तो नारायण चौरा पर पुलिस में कई मामले दर्ज हैं। खालिस्तानी आतंकवादी रह चुका नारायण काफी समय तक अंडरग्राउंड भी था।
जेल तोड़ने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नारायण चौरा पंजाब के डेरा बाबा नानक से ताल्लुक रखता है। कई सालों तक पंथिक नेता के रूप में एक्टिव रहने के बाद नारायण चौरा खालिस्तानी आतंकवादी बन गया था। बुड़ैल जेल तोड़ने के पीछे भी नारायण चौरा का ही हाथ था।
खालिस्तानी आतंकी को भगाया
नारायण चौरा ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी जगतार सिंह और परमजीत सिंह की मदद की थी। बुड़ैल जेल तोड़ कर उसने जगतार सिंह और देवी सिंह को भगाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा नारायण चौरा ने जेल की बिजली भी काफी समय के लिए काट दी थी।
सुखबीर बादल को मारने पहुंचा
बता दें कि शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल स्वर्ण मंदिर के बाहर सेवादार के तौर पर बैठे थे। तभी नारायण चौरा उनके पास आया और उसने सुखबीर बादल पर गोली चला दी। हालांकि नारायण चौरा का निशाना चूक गया और गोली पीछे दीवार पर जा लगी। सुखबीर बादल के पास खड़े लोगों ने दौड़ कर नारायण चौरा को दबोचा और उसके हाथ से बंदूक छीन ली।