Home खास खबर नल जल योजना के पंप संचालकों ने सामूहिक रूप से पंप बंद करने का लिया निर्णय,माँग पर अरे

नल जल योजना के पंप संचालकों ने सामूहिक रूप से पंप बंद करने का लिया निर्णय,माँग पर अरे

0 second read
Comments Off on नल जल योजना के पंप संचालकों ने सामूहिक रूप से पंप बंद करने का लिया निर्णय,माँग पर अरे
1
165

नल जल योजना के पंप संचालकों ने सामूहिक रूप से पंप बंद करने का लिया निर्णय,माँग पर अरे

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के डिमिया छात्रजान ग्राम पंचायत भवन के प्रांगण में रविवार को चांदी रजीगंज और डिमिया छत्रजान पंचायत के नल जल योजना का संचालक पंप ऑपरेटर ने रविवार को लोक स्वस्थ परिशाखा के कनीय अभियंता को आवेदन देकर सामूहिक रूप से सभी पंप चालक पंप बंद करने का निर्णय लिया।बता दें कि पंचायत भवन के प्रांगण में चाँदी,रजीगंज और डिमिया छात्रजान पंचायत में काम कर रहे सभी पंप संचालक के द्वारा एक बैठक आहूत की थी। इस बैठक में कनिय अभियंता चंद्रशेखर झा भी पहुंचे।इस मौके पर डिमिया छात्रजान पंचायत के मुखियाँ अंगद मंडल भी मौजूद थे।जिसके बाद सभी पंप संचालकों के द्वारा सामूहिक रूप से लिखित आवेदन देकर पंप बंद रखने का निर्णय लिया।बता दें कि तीनों पंचायत मिलाकर लगभग 60 नल जल योजना का प्लांट बनाई गई है। सभी प्लांट पर एक ही शिकायत सामने आ रही है और पंप ऑपरेटरों को समय पर मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर सभी पंप ऑपरेटर में नाराजगी है।इस संबंध में छोटे लाल यादव,अनिल कुमार यादव, अमर कुमार अंजलि, राज नंदन मंगल,बद्री राय,सूरज प्रकाश, राजेंद्र प्रकाश,अमित कुमार सहनी, रामदेव ऋषि,मुनीलाल मंडल,अल्ताफ हुसैन,मोहम्मद तफेजुल,वीरेंद्र प्रसाद,नूर मोहम्मद, सुनील कुमार साह,मंटू चौधरी,सुबोध ऋषि,विमल मेहता, अमित कुमार,मोहम्मद जहांगीर, सहित सहित दर्जनों पंप ऑपरेटरों ने कहा कि हम लोगों को गाली गलौज आम जनता से सुनना पड़ता है हम लोग बार-बार ठेकेदार को सूचित करते हैं कि तमाम दीजिए पानी साफ करने का केमिकल दीजिए सहित अन्य समस्या से अवगत कराते हैं लेकिन ठेकेदार के द्वारा एक भी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है जिस वजह से हम लोग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और आम जनता से हर रोज गाली गलौज आदि सुनना पड़ रहा है।वही पंप संचालकों ने कहा कि पिछले 1 वर्ष से हम लोगों को पैसा नहीं दिया गया है जबकि हमलोग को शुरुआत में बताया गया था कि ₹3500 पर महीना दिया जाएगा । आज तक हम लोगों को पैसा नहीं दिया गया है। वहीं कई पंप संचालकों ने कहा कि हर रोज पानी गंदा हो रहा है कहीं नल खराब हो जाता है कहीं नल चोरी हो रही है ऐसे में हम लोगों को सामान भी नहीं उपलब्ध कराया जाता है।जिस वजह से हर रोज परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इन्हीं सब सवालों को लेकर आज हम लोगों ने सामूहिक रूप से सभी अनिश्चितकालीन तीनों पंचायत में पंप को बंद रखने का निर्णय लिए हैं।इस मौके पर कनीय अभियंता लोक स्वस्थ परिसाखा पूर्णियाँ के चंद्रशेखर झा से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि पम्प संचालकों के द्वारा लिखित आवेदन दी गई है जल्द ही इस पर जो भी मांग है सभी मांग को पूरा करने का बात की जाएगी और जो भी समस्या है उसका समाधान जल्द किया जाएगा ताकि आम लोगों को कोई परेशानी का सामना करना ना पड़े और लोगों को आसानी से शुद्ध पेयजल मिलता रहे । इस मौके पर मोहम्मद मुख्तार,राजकुमार साह, विनोद उराँव, रूपेश कुमार, मनोज चौधरी,गयासुद्दीन ,संतोष राय,जावेद आलम, राजीव रंजन श्रीवास्तव,रमन कुमार सिंह ,
नागेंद्र सिंह,मोहम्मद वसीर आदि मौजूद थे ।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…