नहर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत
बहराइच (उत्तर प्रदेश), 13 जुलाई (भाषा) बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के कुट्टी गांव में मंगलवार को नहर में डूबने से दो सगी बहनों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुट्टी गांव निवासी गुल्लू की पुत्रियां सोनी (आठ) और रूबा (छह) का नहर किनारे पांव फिसल गया और दोनों नहर में जा गिरीं और डूबने से दोनों की मृत्यु हो गई।
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव नहर से बाहर निकाले। शवों का पंचनामा कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।