Home खास खबर मुजफ्फरपुर में जुलूस निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरपुर में जुलूस निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

0 second read
Comments Off on मुजफ्फरपुर में जुलूस निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, 6 लोग गंभीर रूप से घायल
0
124

मुजफ्फरपुर में जुलूस निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद, 6 लोग गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरपुर में झंडा जुलूस निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद देखने को मिला है. मामुली कहासुनी से शुरू हुआ ये विवाद कुछ ही देर में खूनी खेल में बदल गया.

मुजफ्फरपुर में झंडा जुलूस निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद देखने को मिला है. मामुली कहासुनी से शुरू हुआ ये विवाद कुछ ही देर में खूनी खेल में बदल गया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. इतना ही नहीं एक पक्ष की ओर रोड़ेबाजी भी हुई. जिसके बाद दूसरे पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. लोग अपने घरों में दुबक गए. हंगामा होते ही एक बार तो मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई थी. लोगों ने मामले की जानकारी ब्रह्मपुरा पुलिस को दी. जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद मौके पर पुलिस कैंप कर रही है और घटना की जांच में जुट गई है.

दोनों पक्षों में जमकर हुआ पथराव

मिली जानकारी के अनुसार घटना का कारण आपसी विवाद और आखाड़ा निकलाने बताया जा रहा है. जिसके बाद दोनों पक्षों ने जमकर रोड़ेबाजी की. मामला मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदी हसन चौक का है. रोड़ेबाजी में कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने जानबूझकर भी गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. इस विवाद में करीब 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ अफरातफरी की स्थिति बन गई. लोग अपने घरों में दुबक गए.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

सूचना के बाद से मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस ने मौके पर कैंप किया हुआ है. कई दूसरे थानों की पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. पुलिस दोनों पक्षों को समझाइश का प्रयास कर रही है. फिलहाल मामला शांत है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

अररिया पुलिस ; ट्रक में ऑक्सीजन मेडिकल मशीन के भीतर छिपाकर लाई जा रही थी शराब, UP का तस्कर गिरफ्तार

ट्रक में ऑक्सीजन मेडिकल मशीन के भीतर छिपाकर लाई जा रही थी शराब, UP का तस्कर गिरफ्तार अररिय…