Home खास खबर ट्रेन की टिकट के साथ लोगों को चूना लगाता था यह गिरोह; ऐसे हुआ पर्दफाश

ट्रेन की टिकट के साथ लोगों को चूना लगाता था यह गिरोह; ऐसे हुआ पर्दफाश

4 second read
Comments Off on ट्रेन की टिकट के साथ लोगों को चूना लगाता था यह गिरोह; ऐसे हुआ पर्दफाश
0
12

ट्रेन की टिकट के साथ लोगों को चूना लगाता था यह गिरोह; ऐसे हुआ पर्दफाश

Muzaffarpur Train Ticket Tampering Gang Exposed: मुजफ्फरपुर की आरपीएफ टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर छापेमारी की और पटना से गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने ट्रेन टिकट टेम्परिंग करने वाले एक गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है। यह गिरोह लोकल ट्रेन की टिकट को टेंपरिंग कर उसे लंबी दूरी की टिकट बनाते थे। फिर इसी टिकट को काउंटर पर खड़े भोले-भाले लोगों को बेच देते थे। मुजफ्फरपुर की आरपीएफ टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर छापेमारी की और पटना से गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपियों के पास से सैकड़ों मोहर, जाली टिकट और कई मोबाइल फोन बरामद हुए है।

थोड़ा अगल तरीके से काम करता था गिरोह

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इन आरोपियों के अपराध करने का तरीका थोड़ा अगल था। पहले गिरोह का एक सदस्य किसी भी व्यस्त रेलवे जंक्शन से पास के ही किसी दूसरे स्टेशन की लोकल टिकट खरीद लेता था। इसके बाद गिरोह का दूसरा सदस्य उस लोकल ट्रेन टिकट को लंबी दूरी के अंतर्राज्यीय ट्रेन टिकट में बदलता था। इसके बाद गिरोह के लोग रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर पर खड़े लोगों को झासा देकर ये टिकट उन्हें बेच देते है।

ऐसे हुआ गिरोह का पर्दफाश

इस गिरोह के काले कारनामे का पर्दफाश तब हुआ जब एक यात्री ने अपने 2 महीने पहले खरीदी ट्रेन टिकट को वापस करने गया। तब उसे पता चला कि उसका टिकट टेंपरिंग किया हुआ है। इसके बाद उस यात्री ने मुजफ्फरपुर के थाने में केस दर्ज करवाया। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। मुजफ्फरपुर की आरपीएफ टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए केस का अनुसंधान शुरू किया। अखिरकार 2 महीने के अथक प्रयास के बाद मुजफ्फरपुर की आरपीएफ टीम को पटना के गोरिया टोली इलाके के होटल में गिरोह के 4 सदस्यों के ठिकाने के बारे में पता चला। टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने होटल में छापेमारी की और गिरोह के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने दी है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘अर्थी रखी है और उसके साथ लड़कियां कर रही डांस’, बिहार के इस नए ट्रेंड से सब हैरान

‘अर्थी रखी है और उसके साथ लड़कियां कर रही डांस’, बिहार के इस नए ट्रेंड से सब हैरान Bai ji …