Home खास खबर Muzaffarpur News: नाबालिग से 5 दिन तक हैवानियत करते रहे 6 लोग, छठे दिन FIR, 2 गिरफ्तार

Muzaffarpur News: नाबालिग से 5 दिन तक हैवानियत करते रहे 6 लोग, छठे दिन FIR, 2 गिरफ्तार

5 second read
Comments Off on Muzaffarpur News: नाबालिग से 5 दिन तक हैवानियत करते रहे 6 लोग, छठे दिन FIR, 2 गिरफ्तार
0
39

Muzaffarpur News: नाबालिग से 5 दिन तक हैवानियत करते रहे 6 लोग, छठे दिन FIR, 2 गिरफ्तार

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में 6 लड़कों ने नाबालिग के साथ गैंगरेप किया है। सभी आरोपी लड़की के गांव के ही हैं। घटना 1 मार्च की है और 6 मार्च को लड़की ने मामला दर्ज कराया है। दुष्कर्म के दौरान आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया।

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के गांव के ही 6 युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता के आवेदन में लिखा है कि मेरी बहन की तबीयत खराब होने के कारण मेरी मां और बहन अस्पताल गए हुए थे। घर पर मैं अकेले थी, शाम को शौच के लिए घर के पीछे निकली तो वहां पहले बगल का एक लड़का आया।

थोड़ी ही देर में पांच अन्य लड़के वहां पहुंच गए और सभी ने मिलकर गलत काम किया। पीड़िता का भाई राज्य से बाहर नौकरी करता है। जानकारी मिलने पर जब भाई घर लौट आया तब थाना को आवेदन दिया गया है।

ग्रामीण एसपी विद्यसागर ने बताया कि मणियारी थाना क्षेत्र के एक गांव से सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत मिली है। यह 1 तारीख की घटना है और मां ने कहा कि पहले भाई को आ जाने दो फिर सोच-समझकर कुछ होगा। आवेदन के आलोक में पीड़िता का मेडिकल भी कराया गया है। आरोपियों में से दो की गिरफ्तारी भी कर ली गई है और बाकी फरार हैं। इनमें से एक लड़के के साथ लड़की की बातचीत होती थी और उसी लड़के ने और लड़कों को बुला लिया था। एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर गई थी और वहां से कुछ नमूने भी लिए गए हैं। जल्द ही बचे आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

क्या कहती है पुलिस

मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने कहा कि नाबालिग को अगवा करके उसके साथ 6 लड़कों ने गलत काम किया है। एफआईआर दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को मेडिकल जांच के बाद किशोरी के बयान पर कोर्ट में दर्ज कराया जाएगा। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। थाने में मिले आवेदन के अनुसार, पीड़िता के साथ दुष्कर्म, मारपीट और तेजाब लेकर जान से मारने की धमकी देने की बात कही गई है। इसके अलावा घटना की वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की भी धमकी दी गई है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता Bih…