Home खास खबर चार बीघा जमीन के विवाद में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, 6 लोगों के खिलाफ FIR

चार बीघा जमीन के विवाद में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, 6 लोगों के खिलाफ FIR

4 second read
Comments Off on चार बीघा जमीन के विवाद में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, 6 लोगों के खिलाफ FIR
0
9

चार बीघा जमीन के विवाद में बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, 6 लोगों के खिलाफ FIR

बांका के बेलहर में चार बीघा जमीन के विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी.

बांका: बिहार के बांका जिले के बेलहर थाना क्षेत्र में 76 वर्षीय बुजुर्ग की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई. घटना के समय उनके साथ रहे साढू का बेटा सिंहेश्वर कुमार जख्मी हो गया. जख्मी युवक को इलाज के लिए बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घटना कैराजोर गांव की है. हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद एफएसएल की टीम को बुलाया गया. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

क्या है विवादः जख्मी सिंहेश्वर यादव ने कैराजोर गांव का रहने वाले. मृतक कारू यादव की कैराजोर में ससुराल थी. सिंहेश्वर ने बताया कि उनके नाना गणेश यादव ने उसकी माता आलो देवी एवं कारू यादव के पुत्र उदय यादव के नाम से दो-दो बीघा जमीन केवाला किया था. जमीन उनके दखल कब्ज में है. इसी जमीन को लेकर नाना के गोतिया से विवाद चल रहा है. जख्मी सिंहेश्वर के बयान पर 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई है.

कैसे हुई हत्याः सिंहेश्वर ने बताया कि उसके मौसा कारू यादव का घर झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत बखोरीबधान गांव में है. मौसा के साथ कैराजोर गांव स्थित हिरनियांटांड़ में निर्माणाधीन मकान में थे. रात में करीब 12 बजे कुल्हाड़ी और फरसा लेकर गोतिया के लोग आए और उन दोनों पर जानलेवा हमला कर दिया. उसके मौसा की मौके पर ही मौत हो गई. वे चीखने चिल्लाने लगा तो सभी व्यक्ति मौके पर से भाग निकले. इसके बाद पुलिस और परिजनों को घटना की सूचना दी.

20-25 साल से चल रहा विवादः सिंहेश्वर ने बताया कि घटना के आरोपियों से करीब 20-25 वर्षों से विवाद चल रहा है. इस संबंध में पूर्व में कई बार लड़ाई झगड़ा एवं केस मुकदमा हुआ था. जनता दरबार में भी मामला पहुंचा था. स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की पहल पर पंचायत भी हुई थी लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए. करीब तीन-चार महीने पहले सरकारी अमीन से जमीन की मापी करवायी गयी. इसके बाद वहां झोपड़ी बनायी थी, जिसे विपक्षियों के द्वारा गिरा दिया.

“जमीन के विवाद में वृद्ध की हत्या करने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.”– राजकिशोर कुमार, बेलहर डीएसपी

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘अर्थी रखी है और उसके साथ लड़कियां कर रही डांस’, बिहार के इस नए ट्रेंड से सब हैरान

‘अर्थी रखी है और उसके साथ लड़कियां कर रही डांस’, बिहार के इस नए ट्रेंड से सब हैरान Bai ji …