Home खास खबर रामनवमी के प्रसाद को लेकर विवाद, घर में घुसकर तलवार से काटकर युवक की हत्या – MURDER IN DARBHANGA

रामनवमी के प्रसाद को लेकर विवाद, घर में घुसकर तलवार से काटकर युवक की हत्या – MURDER IN DARBHANGA

4 second read
Comments Off on रामनवमी के प्रसाद को लेकर विवाद, घर में घुसकर तलवार से काटकर युवक की हत्या – MURDER IN DARBHANGA
0
26

रामनवमी के प्रसाद को लेकर विवाद, घर में घुसकर तलवार से काटकर युवक की हत्या – MURDER IN DARBHANGA

बिहार में लोग छोटी-छोटी बातों को लेकर हत्या जैसी खौफनाक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कुछ ऐसा ही दरभंगा में हुआ. पढ़ें खबर.

दरभंगा : बिहार के दरभंगा में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया. नगर थाना क्षेत्र के लालबाग मोहल्ला में रामनवमी के प्रसाद को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों पर तलवार से हमला कर दिया गया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. यह पूरी घटना सोमवार रात को हुई. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

दरभंगा में युवक की हत्या : बताया जाता है कि इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब अभिषेक मंडल अपने दोस्तों के साथ प्रसाद लेने गया था. वहां उसका विवाद बबलू मंडल सहित अन्य लोगों से हुआ. जिसके बाद मामला तूल पकड़ा और बात तलवार से हमला तक पहुंच गयी.

दो युवक अस्पताल में भर्ती : आरोप है कि हमलावरों ने तलवारों से उन पर हमला कर लहुलुहान कर दिया. अभिषेक मंडल को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसके दो साथी, दीपू कुमार और करण कुमार भी इस हमले में घायल हुए हैं, उनका इलाज चल रहा है

”मामले की जांच शुरू कर दी गई है. सात लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिसमें पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.”– अमित कुमार, सदर एसडीपीओ, दरभंगा

रामनवमी में प्रसाद को लेकर बवाल : दरअसल, पूरा मामला रामनवमी के दिन का बताया जा रहा है. जब रविवार शाम को अभिषेक मंडल, नवरंग चैती दुर्गा पूजा हसनचौक लक्ष्मेश्वर सिंह लाइब्रेरी में भंडारा का प्रसाद लेने गया था. उसी बीच प्रसाद लेनदेन को लेकर विवाद हुआ. विवाद बढ़ता देख वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची 112 की पुलिस ने दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवा दिया.

मृतक अभिषेक के पिता अमरनाथ मंडल ने बताया कि उनका बेटे का भंडारा से प्रसाद लाने गया था. उसी बीच कोई उसके हाथ से प्रसाद छीन लिया, जिसको लेकर विवाद हुआ था. सोमवार को मेरा पूरा परिवार भसान में था. बबलू मंडल, प्रदीप मंडल और उसे कई साथी कैसे ना कैसे चौक पर आये और चौक पर झंझट हुआ. पहले वो लोग वहां पर मारा. इसके बाद बबलू और उसके साथियों ने अभिषेक और उसके दोस्तों पर घर में तलवारों से हमला कर दिया, जिसमें अभिषेक की मौत हो गई.

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार

मारपीट व घर का सारा काम कराने के बाद कराता था देह व्यापार सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड…