Home खास खबर प्रेम विवाह का खौफनाक अंत: दो दिन पहले पति ने की आत्महत्या, अब पत्नी ने दे दी जान

प्रेम विवाह का खौफनाक अंत: दो दिन पहले पति ने की आत्महत्या, अब पत्नी ने दे दी जान

5 second read
Comments Off on प्रेम विवाह का खौफनाक अंत: दो दिन पहले पति ने की आत्महत्या, अब पत्नी ने दे दी जान
0
8

प्रेम विवाह का खौफनाक अंत: दो दिन पहले पति ने की आत्महत्या, अब पत्नी ने दे दी जान

कहते हैं प्यार-मोहब्बत-इश्क वो बला है, जो इस समाज को कई बार दर्द देता है. ऐसा हम क्यों कह रहे हैं पढ़ें यह रिपोर्ट.

मुंगेर : बड़े अरमान से प्यार करने वाले जोड़े ने शादी की. पर, उन्हें क्या पता था कि इस तरह उनकी जिंदगी खत्म हो जाएगी. ये दर्द-ए-दास्तां है प्राची और उज्जवल विश्वकर्मा की. जो अब इस दुनियां में नहीं रहे.

पति के बाद पत्नी ने की आत्महत्या : 9 महीने पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया. परिवार के साथ उपरवाले को भी शायद यह मंजूर नहीं था. तभी तो पति के चिता की आग अभी ठंड भी नहीं हुई थी कि पत्नी ने भी जान दे दी. यह मामला मुंगेर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर हवेली खड़गपुर का है.

एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगा रहे परिवारवाले : कहा जा रहा है कि पहले पति ने फिर बाद में पत्नी ने आत्महत्या कर ली. पर दोनों परिवार वालों ने एक-दूसरे पर हत्या का आरोप लगाया है. फिलहाल हवेली खड़गपुर थाना की पुलिस गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.

”दो दिन पूर्व मृतका के पति ने घर में आत्महत्या कर ली थी. पति की मौत का सदमा पत्नी नहीं सह पाई और आज उसने भी आत्महत्या कर ली है. पूर्व में पति की हत्या का मामला परिजनों द्वारा दर्ज कराया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”- सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष

9 महीने किया प्रेम विवाह : अब आपको 9 महीने पीछे लिए चलते हैं. जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के पश्चिमी अजीमगंज निवासी टुनटुन विश्वकर्मा की बेटी प्राची घर से एक किलोमीटर दूर हटिया चौक निवासी शंभू विश्वकर्मा के पुत्र उज्जवल विश्वकर्मा को दिल दे बैठी. घरवालों के विरोध के बावजूद दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया

दोनों पर बनाया जा रहा था काफी दवाब : दोनों, परिवारवालों से अलग भाड़े पर घर लेकर रह रहे थे. खुशहाल जिंदगी बीत रही थी, पर इस शादी के बाद दोनों पर काफी दवाब बना हुआ था. इसी बीच दो दिन पहले उज्जवल ने आत्महत्या कर ली. जिसको लेकर उज्ज्वल के परिजनों ने प्राची के मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया.

प्रेमी जोड़े की अकाल मौत : दो दिन बाद यानी आज प्राची ने भी मौत को गले लगा लिया. अब प्राची के परिवार वाले उज्जवल के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. मतलब दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. पुलिस तफ्तीश कर रही है. पर एक सच्चाई यह है कि प्रेमी जोड़े की अकाल मौत हो चुकी है. इसके लिए कौन जिम्मेदार है, यह सोचने की आवश्यक्ता है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

‘अर्थी रखी है और उसके साथ लड़कियां कर रही डांस’, बिहार के इस नए ट्रेंड से सब हैरान

‘अर्थी रखी है और उसके साथ लड़कियां कर रही डांस’, बिहार के इस नए ट्रेंड से सब हैरान Bai ji …