Home खास खबर एनडीए में शामिल होंगे मुकेश सहनी! बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दिए संकेत – MUKESH SAHANI

एनडीए में शामिल होंगे मुकेश सहनी! बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दिए संकेत – MUKESH SAHANI

6 second read
Comments Off on एनडीए में शामिल होंगे मुकेश सहनी! बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दिए संकेत – MUKESH SAHANI
0
1

एनडीए में शामिल होंगे मुकेश सहनी! बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने दिए संकेत – MUKESH SAHANI

मुकेश सहनी के एनडीए में वापसी की अटकलों के बीच प्रेम कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनका एनडीए में स्वागत है.

मोतिहारी: बिहार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार गुरुवार को एकदिवसीय दौरे पर मोतिहारी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर कहा कि भाजपा ने उन्हें ऑफर नहीं दिया है, लेकिन अगर वह एनडीए का हिस्सा बनते हैं तो उनका स्वागत है.

‘200 के पार जाएंगे’- प्रेम कुमार: सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने पटना में महागठबंधन की हुई बैठक पर कहा कि जनता ने मन बना लिया है. आने वाले चुनाव में कोई मीटिंग कर ले, सभा कर ले, उससे कुछ होने वाला नहीं है. फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. 200 से पार हमलोग जायेंगे.

“राजनीति में आना-जाना लगा रहता है. हमलोग उनको ऑफर नहीं दे रहे हैं. वह (मुकेश सहनी) आना चाहेंगे तो उनका स्वागत है. लोकतंत्र यही है. कुल मिलाकर जनता ने हमें परख लिया है. जनता ने उनको भी देखा है. जनता विकास,शांति और कानून का राज चाहती है. विकास हमारी प्राथमिकता है.”- प्रेम कुमार, मंत्री,सहकारिता विभाग, बिहार

मुकेश सहनी ने क्या कहा था: एनडीए में जाने की किसी भी संभावना से मुकेश सहनी इंकार किया है और कहा कि वह इंडिया गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं. तेजस्वी यादव की अगुवाई में महागठबंधन की सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने जीतन राम मांझी और चिराग पासवान को भी नसीहत देते हुए कहा कि वे दोनों कम सीट पर बीजेपी के साथ समझौता न करें, क्योंकि रणनीति के तहत भाजपा मेरा नाम लेकर उन दोनों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी कर चुके हैं दावा: बिहार बीजेपी बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी दावा किया था कि विपक्षी गठबंधन में टूट तय है. उन्होंने किसी का नाम लिए बिना ही कहा कि महागठबंधन में से एक दल हमारे संपर्क में है. सहमति बनी तो उस दल की एनडीए में एंट्री हो सकती है.

‘जल्द चालू होगी बंद चीनी मिल’: मोतिहारी में प्रेम कुमार ने दस प्रखंडों में प्रखंड सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड के तहत आधारभूत संरचना के निर्माण का ऑनलाइन आधारशिला रखा. जिसके तहत दम मीट्रिक टन का कोल्डस्टोरेज और बीस मीट्रिक टन का गोदाम का निर्माण होगा. इस मौके पर मंत्री प्रेम कुमार ने सरकारिता के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी. साथ ही जिले के बंद चीनी मिल को सरकारी समिति के अधीन शुरू करने के बारे में बताते हुए कहा कि बंद चीनी मिल को चालू करने के लिए गन्ना उद्योग विभाग के साथ मिलकर अध्ययन किया जा रहा है और बैठक भी हो रही है.

ममता बनर्जी पर प्रेम कुमार का हमला: पश्चिम बंगाल के मुद्दे पर सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जिस तरह से बंगाल में घटना घट रही है. बंगाल की अभी वैसी ही हालत है, जैसी राजद के शासनकाल में बिहार की स्थिति थी. हमलोग एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए पश्चिम बंगाल में गए थे.हमलोगों ने देखा कि बंगाल के लोगों में काफी नाराजगी है. हाल ही में एक डॉक्टर की हत्या हुई है. बंगाल में एक बहुत बड़ी साजिश चल रही है, जिसे भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी.

‘ममता बनर्जी का होगा सफाया’: उन्होंने आगे कहा कि वर्ष 2026 में बंगाल में होने वाले चुनाव में ममता बनर्जी का सफाया होगा. वहां लोगों की हत्याएं हो रही है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. वहां पर लोगों का पलायन हो रहा है. लोगों को जान माल का खतरा है. ममता बनर्जी बंगाल में जो खेल खेल रही है. लोग उसे देख रहे हैं.

“वक्फ संशोधन बिल पार्लियामेंट में जब पास हो गया और देश में कहीं नहीं हो रहा है. केवल बंगाल में हिंसा हो रहा है. ममता बनर्जी के इशारे पर बंगाल मे हिंसा फैलाकर देश में भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है. वक्फ बिल से गरीब किसानों को फायदा है.”- प्रेम कुमार, मंत्री,सहकारिता विभाग, बिहार

 

 

 

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता Bih…