
Train Accident in MP: मध्य प्रदेश के शहडोल से बड़ी खबर सामने आई है. यहां के सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं हैं. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों ट्रेनों के इंजन रेलवे ट्रैक पर ही पलट गए और उनमें आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे रेल कर्मचारियों ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया. जानकारी के अनुसार इस हादसे में ट्रेन का चालक घायल हो गया है, और दो रेलकर्मियों के फंसे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. बिलासपुर-कटनी रूट की सभी ट्रेनें प्रभावित रहीं.
MP: सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास 2 मालगाड़ियां आपस में टकराई, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी