Home खास खबर नालंदा में देर रात युवक की मौत, घर से बुलाकर की हत्या

नालंदा में देर रात युवक की मौत, घर से बुलाकर की हत्या

0 second read
Comments Off on नालंदा में देर रात युवक की मौत, घर से बुलाकर की हत्या
0
101

पूर्वी चंपारण जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में एक युवक की बीती रात चाकू गोद कर हत्या करने का मामला सामने आया है. घर से बुलाकर हत्या करने की बात बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच शुरु कर दी है. घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरेया जागीर टोला की है. मृतक की पहचान 22 वर्षीय झुन्ना कुमार के रुप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के तीन युवकों झुन्ना को फोन करके घर से बुलाया था. झुन्ना कुमार अपने साथियों से मिलने की बात कहकर घर से निकला था. कपड़ा पहनकर घर से निकलने के बाद वह काफी देर तक वह नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की, लेकिन काफी देर तक उसका कुछ पता नहीं चला.

काफी देक खोजबीन के दौरान गांव के बाहर सड़क किनारे युवक का खून से लथपथ शव मिला. परिजनों ने घटना की सूचना पहाड़पुर थानाध्यक्ष अभिनव दुबे को दी. पुलिस ने उसी समय मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. मृतक के बड़ा भाई मुन्ना कुमार ने बताया कि उसका भाई गुजरात में काम करता था. एक दिसंबर को वह घर आया था. वह कल रात 9 बजे घर से यही कह कर निकला था कि उसका कोई साथी बुला रहा है, उससे मिलकर आता हूं. जिसके बाद वह काफी देर तक घर नहीं आया, तो उसकी तलाश शुरू की गई. उसका शव सड़क किनारे से बरामद हुआ.

पहाड़पुर थानाध्यक्ष अभिनव दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 12 बजे एक युवक का शव मिलने की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है. परिजन के तरफ से कोई आवेदन नहीं मिला है. परिजन किसी से भी दुश्मनी से इंकार कर रहे हैं. युवक की मौत की खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है.

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…